उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया के क्षेत्र संचालक विसेंट रहीम द्वारा बांधवगढ़ के इको सेन्टर सभागार बैठक ली गयी, बैठक में शामिल, होटल मालिक, जिप्सी युनियन एव गाईड यूनियन के सदस्यो को एन टी सी ए के गाईड लाईन को बताते हुए कहा की जो पर्यटन कोरोना जैसी महामारी के कारण 20 मार्च 2020 से बन्द कर दिया गया था उसे दिनाँक 15 जून 2020 सुबह से 30 जून 2020शाम तक कोर जोन पर्यटकों के लिये खोला जावेगा।एवं बारिश मे बफर जोन खुला रहेगा। जिसमे सभी को गाईड लाईन का पालन करते हुए प्रवेश दिया जावेगा ।उन्होने बताया कि 10 वर्ष से कम एव 65 वर्ष से अधिक किसी भी पर्यटक को पार्क प्रवेश नही दिया जावेगा आई डी कार्ड दूर से दिखाना होगा। पर्यटन हेतू अगर एक ही परिवार के 6 सदस्य है तो उन्हे एक ही जिप्सी वाहन में प्रवेश दिया जावेगा ।अगर नही है तो एक जिप्सी वाहन में 4 पर्यटको को ही प्रवेश दिया जावेगा ।एम पी टूरिज्म द्वारा संचालित 18 सीटर कैन्टर वाहन को पार्क प्रवेश नही दिया जावेगा ।सभी पर्यटक मास्क एव सेनेटराईज तथा दो गज की दूरी का पालन करना होगा ।पार्क के अन्दर किसी पर्यटक को नीचे नही उतरने दिया जावेगा ।सेन्टर प्वाईंट पर कोई भी खान पान की ब्यवस्था नही होगी ।समस्त जिप्सी वाहन प्रवेश से पुर्व एव वापस आने पर वाहन मालिक द्वारा स्वतः सेनेटाईज कराना होगा ।होटल मालिको द्वारा अपने यहां आने वाले समस्त पर्यटको की जानकारी प्रशासन को देनी होगी ।पार्क जाने से पूर्व उन्हे होटल मालिक द्वारा अपने यहा थर्मल स्क्रीन करनी होगी। तथा पार्क प्रवेश पूर्व पर्यटन गेट पर भी थर्मल स्क्रीन कराकर ही प्रवेश दिया जावेगा ।प्रवेश द्वार पर प्रतिदिन पर्यटको की जगह को तीन वार सेनेटाईज कराया जावेगा ।पर्यटको के सम्पर्क मे आने वाले वाहन चालक एव गाईड को मास्क एव सेनेटराईज का उपयोग करना होगा ।कोरोना जैसे लक्षण दिखने पर किसी कीमत पर पार्क प्रवेश नही दिया जावेगा ।तथा इसकी जानकारी प्रशासन को दी जावेगी ।उन्होने आगे बताया कि समस्त जिप्सी वाहन को अपनी सीट कवर को निकालना होगा ।जिप्सी चालक एव गाईड मुख्य द्वार पर दो गज दुरी का पालन करते हुए मास्क एव सेनेटराईज को अपने पास रखना होगा ।पार्क के अन्दर किसी को भी थूकना प्रतिबंधित रहेगा ।पानी की बोतल एव खाने पीने की चीज स्वतः ले जनी होगी तथा डिस्पोजल को डस्टवीन मे न डालकर वाहन के अन्दर रखना होगा ।
बैठक मे क्षेत्र संचालक विसेंट रहीम, उपसंचालक सिद्धार्थ गुप्ता, एसडीओ अनिल शुक्ला, पर्यटन प्रभारी बीनू गहरवार, गाइड यूनियन के अध्यक्ष राजेश द्विवेदी, जिप्सी यूनियन के अध्यक्ष रति भान सिंह सेंगर, होटल यूनियन के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र तिवारी एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही।