एम्सटर्डम । बलूच नेशनल मूवमेंट (बीएनएम) ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों द्वारा किए जाने वाले अत्याचारों को लेकर पूरे यूरोप में विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है। शनिवार को बीएनएम नीदरलैंड ज़ोन ने डैम स्क्वायर एम्स्टर्डम में बलूचिस्तान में नागरिकों के जबरन गायब होने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और डॉ दीन मोहम्मद बलूच की सुरक्षित रिहाई की मांग की।
पाक सेना ने डॉ दीन मोहम्मद बलूच का 12 साल पहले अपहरण कर लिया था। उन्होंने अन्य हजारों बलूचों की सुरक्षित बरामदगी की भी मांग की जो जबरन गायब कर दिए गए। इससे पहले बलूच नेशनल मूवमेंट (बीएनएम) ने डॉ दीन मुहम्मद बलोच के लापता होने के 12 साल पूरे होने के अवसर पर ब्रिटेन की राजधानी लंदन में भी ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के आवास के सामने पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में बीएनएम के अलावा बलूच रिपब्लिकन पार्टी (बीआरपी), बलूच मानवाधिकार संगठन और विश्व सिंधी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया था। हाल ही में आयोजित जी-7 देशों के समिट में भी बलूच मानवाधिकार परिषद ने पाकिस्तान में बलूचों के सुनियोजित नरसंहार करने का आरोप लगाते हुए जी-7 देशों के नेताओं से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की थी।