घर बैठे बना रहा आयुष्मान कार्ड, मिनटों में स्मार्टफोन से हो जाएगा काम, जानें आवेदन की प्रक्रिया

Updated on 20-10-2024 11:31 AM
भोपाल: अब आप घर बैठे ही अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की ज़रूरत नहीं है और न ही लाइनों में लगकर परेशान होने की आवश्यकता है। मध्य प्रदेश में अब तक 3.9 करोड़ से ज़्यादा लोग आयुष्मान कार्ड बनवा चुके हैं। यह कार्ड आपको 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करवाने में मदद करता है।

आयुष्मान कार्ड सरकार की एक महत्वकांक्षी स्वास्थ्य योजना है। इसके तहत आपको इलाज के लिए आर्थिक मदद मिलती है, जो इस मंहगाई की मार आपको आसानी से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाती है।

ये हैं कार्ड बनवाने की शर्तें


अगर आप बीपीएल परिवार से हैं तो आपको 5 लाख रुपए तक की आर्थिक मदद मिल सकती है। वहीं सामान्य राशन कार्ड धारक 50 हजार रुपए तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। जरूरी दस्तावेज जैसे राशन कार्ड, समग्र आईडी, गैस पीड़ित कार्ड या संबल कार्ड होने पर आप मोबाइल से ही अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

घर पर बैठे-बैठ ऐसे बनेगा आपका आयुष्मान कार्ड


सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में पीएमजेएवाई या आयुष्मान ऐप डाउनलोड करना होगा। आप चाहें तो गूगल पर भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के लिए आपको बेनेफिशरी का विकल्प चुनना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी डालकर लॉगिन करें।


ऐसे भरें जरूरी जानकारी


अब आपको ऐप में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी होगी। इसमें आपको अपना राशन कार्ड नंबर भी डालना होगा। जानकारी भरने के बाद आपको उन सदस्यों के नाम दिखाई देंगे जिनका आयुष्मान कार्ड बन चुका है। जिन सदस्यों का कार्ड नहीं बना होगा उनके नाम के आगे ईकेवाईसी का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प का चयन करना होगा।


इस तरह पूरी होगी ई-केवाईसी


इसके बाद आपके सामने वेरिफिकेशन के विकल्प आएंगे। वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपको फोटो कैप्चर पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपना फोटो खींचकर अपलोड करना होगा। अब आपको अपना पता और मोबाइल नंबर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपकी ईकेवाईसी पूरी हो जाएगी। अब आपकी पात्रता की जांच की जाएगी।


केवाईसी अप्रूव होने पर मिल जाएगा आयुष्मान कार्ड


अगर सबकुछ सही रहा तो आपका केवाईसी अपने आप अप्रूव हो जाएगा। इसके बाद आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। अगर आपका केवाईसी अपने आप अप्रूव नहीं होता है तो आपको 5 से 7 दिन इंतज़ार करना होगा। अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट beneficiary.nha.gov.in पर भी विजिट कर सकते हैं।
Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 15 January 2025
प्रदेश में हाई स्कूल और हायर सेकंडरी की बोर्ड परीक्षाओं में पेपर की गोपनीयता के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। 2023 में सोशल मीडिया पर…
 15 January 2025
प्रदेश भर के तहसीलदार सोमवार से सामूहिक अवकाश पर हैं। राजस्व अमले के सामूहिक अवकाश का यह पहला मामला नहीं है। पिछले 4 महीने में 3 बार सामूहिक अवकाशों के…
 15 January 2025
भोपाल नगर निगम के बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों ने जिस आईएएस के खिलाफ मीटिंग में निंदा प्रस्ताव पास किया, उसे सरकार ने हटा दिया है। अपर आयुक्त निधि सिंह को…
 15 January 2025
मध्यप्रदेश को 1 साल के अंदर एक और एयरपोर्ट मिलेगा। 3 महीने पहले रीवा एयरपोर्ट की शुरुआत के बाद अब सतना एयरपोर्ट भी बनकर तैयार है। एयरपोर्ट 30 करोड़ रुपए…
 15 January 2025
सागर जिले में बीजेपी के विधायकों और नेताओं के बीच तलवारें खिंची हुई हैं। पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और खुरई के पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे को…
 15 January 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट की वर्ष 2025 की दूसरी बैठक आज आयोजित हो रही है। बैठक में चित्रकूट के विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा होगी। मुख्यमंत्री मंत्रियों…
 15 January 2025
भोपाल ग्रामीण के बैरसिया इलाके में सोमवार को एक छात्रा के सीने में विदेशी एयरगन का छर्रा लग गया। छात्रा, जो बीबीए थर्ड ईयर की छात्रा है, कपड़े उठाने के…
 15 January 2025
भोपाल। कार्बन बाजारों में अवसरों का लाभ उठाकर सशक्त मध्य प्रदेश बनाने के लिए बुधवार को भोपाल में पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने वाले विशेषज्ञ जुटेंगे। डब्ल्यूआरआई इंडिया और मप्र…