करांची । पाकिस्तानी सिंगर और अभिनेत्री मीशा शफी ने अली जफर पर छेड़खानी करने करने का आरोप लगाया था। खबर है कि मानहानि मामले में मीशा को 3 साल की सजा हुई है मगर अब उन्होंने सोशल मीडिया पर फैन्स को बताया है कि वह जेल नहीं जा रही हैं।
लगभग 2 साल पहले पाकिस्तानी सिंगर और अभिनेत्री मीशा शफी ने बॉलिवुड फिल्मों में काम कर चुके एक्टर और सिंगर अली जफर पर छेड़खानी करने और रिकॉर्डिंग स्टूडियो में यौन शोषण का प्रयास करने का आरोप लगाया था। इसके बाद अली जफर ने मीशा पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। हाल में खबर आई थी कि एक पाकिस्तानी कोर्ट ने इस मामले में मीशा शफी को 3 साल सजा सुनाई है।
मीशा ने अपने फैन्स को बताया है कि वह जेल नहीं जा रही हैं। मीशा शफी ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए बताया है कि वह जेल नहीं जा रही हैं। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा तो यह रही मेरी तस्वीर, मैं जेल नहीं जा रही हूं मूर्खों। मीशा ने एक अन्य इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, शोषित होने से बोलना काफी कठिन होता है। यही कारण हैं कि इतने सारे लोग खामोशी से पीड़ित हैं।
बता दें कि मीशा शफी ने एक ट्वीट करते हुए आरोप लगाया था कि अली जफर ने कई बार रिकॉर्डिंग स्टूडियो में उन्हें गलत इरादे से पकड़ने का प्रयास किया था। इसके बाद पिछले साल सितंबर में मीशा शफी पर अली जफर के खिलाफ ऑनलाइन कैंपेन चलाने के लिए मामला दर्ज किया गया था। मीशा के आरोपों के बाद अली ने कहा था कि उनके खिलाफ ऑनलाइन कैंपेन चलाकर उनका करियर बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है और वह इस पर कानूनी कार्रवाई करेंगे। इसके बाद ही मीशा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
अली जफर पाकिस्तान के फेमस पॉप सिंगर और अभिनेता हैं। उन्होंने तेरे बिन लादेन, लव का दि एंड, मेरे ब्रदर की दुलहन, लंदन पेरिस न्यूयॉर्क, चश्मे बद्दूर, टोटल सियापा, किल दिल, डीयर जिंदगी जैसी बॉलिवुड फिल्मों में काम किया है। मीशा शफी भी बॉलिवुड फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में एक छोटे से किरदार में नजर आई थीं।