लंदन । दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार जेफ बेजोस ने भी छोटी सी उम्र में ही बड़ी कामयाबी हासिल करने का सपना देखा था और आज वो अपने सपने के करीब पहुंच गए हैं। अमेजन के मालिक जेफ बेजोस अपनी कंपनी ब्ल्यू ओरीजीन के स्पेस कैप्सूल न्यू शेपर्ड में सवार होकर 11 मिनट की अंतरिक्ष की सैर पर जाने वाले हैं। बेजॉस ने ये सपना उस उम्र में देखा था, जब टीनएजर्स अपनी ज़िदगी खेल-कूदकर गुजार रहे होते हैं।
स्कूल-कॉलेज से ही बेजॉस होनहार छात्र थे और उनके सपने भी दूसरे बच्चों से बिल्कुल अलग होते थे। प्रिंसेटन यूनिवर्सिटी मे पढ़ रहे जेफ बेजोस ने साल 1982 में अपनी क्लास में टॉप किया था। ग्रैजुएशन स्पीच के दौरान ही उन्होंने अपने स्पेस ड्रीम के बारे में बात की थी। 680 बच्चों की क्लास में टॉपर बेजॉस की बुद्धिमानी पर किसी को भी संदेह नहीं था, लेकिन ये बात उस वक्त कोई नहीं सोचता था कि वाकई बेजॉस किसी ने स्पेस पर होटल और पार्क बनाने के प्रोजेक्ट के काफी करीब पहुंच जाएंगे। बेजॉस के इस सपने के पीछे उनकी मंशा धरती को बचाना था। उस वक्त मियामी हेराल्ड में टीनएजर बेजॉस का ये सपना सुर्खियों में रहा था। 18 साल की उम्र में देखे गए अपने सपने का पीछा करते हुए जेफ बेजोस ने साल 2000 में ब्ल्यू ओरीजीन नाम की एयरोस्पेस कंपनी की शुरुआत की।
इस कंपनी के ज़रिये अरबति बिजनेसमैन का सपना अंतरिक्ष में कॉलोनी बसाना है। वे खुद इसी महीने की 20 तारीख को अंतरिक्ष की यात्रा पर जा रहे हैं। 11 मिनट की इस ट्रिप में उनके भाई मार्क बेजोस भी उनके साथ होंगे। जेफ बेजॉस खुद इस बात को कह चुके हैं कि 5 साल की उम्र से ही वे अंतरिक्ष में जाने के सपने देखते थे।