नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर एलिसा हीली ने भारतीय महिला टीम के इंग्लैंड के प्रस्तावित दौरे के रद्द होने पर निराशा व्यक्त की है। इससे पहले कोरोना महामारी के कारण भारतीय महिला टीम के जून में होने वाले तीन एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला को रद्द कर दिया गया था। एलिसा ने ट्विटर पर कहा, ‘‘ अगले साल के शुरू में विश्व कप होने की संभावना है, ऐसे में इस टूर्नामेंट के नहीं होने से हमें निराशा हुई है।’’ आईसीसी महिला विश्व कप अगले साल छह फरवरी से सात मार्च तक न्यूजीलैंड में खेला जाएगा। हीली की यह टिप्पणी इसलिए अहम है क्योंकि वह न केवल ऑस्ट्रेलिया बल्कि विश्व की शीर्ष महिला क्रिकेटरों में से एक हैं। करोना महामारी को देखते हुए भारतीय महिला क्रिकेटरों ने इंग्लैंड दौरे पर जाने से इंकार कर दिया था जिसके बाद बीसीसीआई ने यह दौरा रद्द कर दिया।