बिलासपुर । बिलासपुर की कोतवाली पुलिस ने एक चोर को ग्रिफ्तार कर उसके पास से चोरी का माल बरामद कर जप्त करने में सफलता हासिल पाई।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुराना हाईकोर्ट के पास की रहने वाली डॉक्टर मधुलिका सिंह के घर मे रखे लोहे के दरवाजे और ग्रिल को किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर ले गया है जिसकी शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी पतासाजी में जुट गई।
वही कोतवाली पुलिस ने अपने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की और पुलिस को जानकारी लगी कि दयालबंद निवासी महेंद्र बोले पिता सोमनाथ बोले उम्र 30 वर्ष अपने घर मे चोरी का माल छिपा कर रखा है इस सूचना पर कोतवाली पुलिस छापामार कार्यवाही करते हुए आरोपी और उसके पास से चोरी किया हुआ माल बरामद कर थाना लाया गया जहाँ आगे की कार्यवाही की जा रही है।।