सूने मकान से लाखों की चोरी माल सहित आरोपी गिरफ्तार

Updated on 05-03-2021 11:35 PM

 बिलासपुर   तारबाहर थाना क्षेत्र अंर्तगत हुई चोरी के प्रकरण का पुलिस ने खुलासा किया।।जहाँ इस मामले में पुलिस ने चोरी का पूरा माल बरामद कर जप्त कर लिया है,और शातिर चोर को हिरासत में ले लिया गया है खुलासा में पुलिस ने बताया कि मिशन सिक्योर सिटी के तहत लगाये सीसीटीवी कैमरे के सहयोग से मिली दिशा शातिर नकबजन हुआ था सीसीटीवी कैमरे में कैद।

लगातार स्थान वेशभूशा बदल कर काट रहा था फरारी पूर्य की चोरियों में शामिल रहा है आरोपी 02 वर्ष पूर्व सकरी में हुई चोरी में भी था फरार  9फरवरी को प्रार्थी अश्वनी कुमार बरगा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह सीएमडी चौक में अब्दुल रशीद खान फिल्टर वाले दुकान में काम करता है कि उसका मालिक अब्दुल रशीद इंद्रा कालोनी तारबाहर का निवासी है जो  2 फरवरी को सुबह 09.30 बजे अपने परिवार के साथ उज्जैन गया है घर के बाथरूम का नल खराब था जिसे मिस्त्री से बदलवाने फोन पर  8 फरवरी को यह दुकान से घर की चाबी मिस्त्री नरेन्द्र साहू को साथ लेकर मालिक के घर गया तब देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था एवं सामान बिखरा हुआ था।

तब यह अपने मालिक को फोन से सूचना दिया और विडियो कॉल कर हालात दिखाया तब मालिक ने बताया कि आलमारी में रखे सोने का हार, अंगूठी,चाँदी का पायल आदी किमती करीब 01 लाख रुपये के जेवरात चोरी होना बताया एवं मालिक के आने पर घर को चेक करने पश्चात ही कितने की चोरी हुई है बता पायेंगे कि रिपोर्ट पर अप00 35/21 धारा 457380 भा..वि. कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना मकान मालिक अब्दुल रशीद खान के आने पर पुन: घटना स्थल का निरीक्षण कर विस्तृत कथल लिया गया जो करीब 10-12 साख की नई एवं पुरानी सोने चाँदी के जेवरात का चोरी होना बताया।चोरी के इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल ने तत्काल पतासाजी हेतु अपने मातहत अधिकारियों को निर्देशित किया, विशेष टीम तैयार किया गया: एक तकनीकी टीम एवं एक टीम को स्थानीय सूत्रों से जानकारी हासिल करने एक टीम सीसीटीवी फुटेज को खंगालने हेतु लगाया गया था,मामले में घटना कि तारीख  2 फरवरी से लेकर 8 फरवरी के मध्य का होना पाया गया था जो मटना कि निश्चित तिथि समय ज्ञात नहीं होने से पुलिस के सामने कठिन समस्या गई थी।

सीसीटीवी फुटेज चेक कर रहे पार्टी को  2 फरवरी से 7 फरवरी तक के चौक चाराही में लगे मिशन सिक्योर सिटी के तहत सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का बारीकी से निरीक्षण कर संदेही को चिन्हाकित करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा फिर भी संदेही को चिन्हांकित कर आरोपी संजय खरे उर्फ कंठा को लोकल सुतं पुलिस टीम के द्वारा पकडऩे में कामयाबी हासिल किये एवं मामले में चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात कीमती 10 लाख रूपये को बरामद किया गया।

आरोपी संजय कंठा एक शातिर नकबजन है जो कि घटना घटित करने के बाद से अपना ठिकाना लगातार बदल रहा था घटना के बाद से संजय कंठा अकलतरा जांजगीर लोरमी मुंगेली में स्थान बदल बदल कर पुलिस बचने के लिए भाग रहा था,इस बीच स्थानीय लोगों से लगातार आरोपी के संबंध पतासाजी करने वाली टीम को जानकारी मिली कि आरोपी संजय कंठा लोरमी तरफ रह रहा है सूचना पर टीम के टीम ने आरोपी के संबंध में सूचना एकत्र कर आरोपी को गिरफ्तार कर पकड़ा संजय कळा एक शातिर नकबजन है, जो पूर्व में कई चोरी में गिरफ्तार किया जा चुका है ,सकरी में हुई एक पुलिस अधिकारी के घर के चौरी में भी यह पिछले 1 वर्षों से फरार धा।

कार्यवाही में तारबाहर थाना प्रभारी निरीक्षक कलीम खान, उप निरीक्षक प्रसाद सिन्हा, उपनिरीक्षक पीआर साहू, आरक्षक क्रमांक 771 प्रमोद कसेर 718 दीपक उपाध्याय, 466 अतुल सिंह, 865 निखिल राव जाधव, 1452 दूजराम पटेल का विशेष योगदान रहा

Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 12 January 2025
सुकमा । कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने शनिवार को मिनी स्टेडियम सुकमा में चल रहे मुख्यमंत्री आगमन की तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया।उन्होंने 13 जनवरी को मुख्यमंत्री के आगमन के…
 12 January 2025
बीजापुर। जिले में मद्देड़ थाना क्षेत्र के बंदे पारा व कोरंजेड नेशनल पार्क एरिया में रविवार सुबह से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। एएसपी मयंक गुर्जर ने बताया…
 12 January 2025
रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने 11 जनवरी को अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद और छत्तीसगढ़ रीजनल साइंस सेंटर तथा तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के कार्यों की…
 12 January 2025
रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शनिवार को विधानसभा रोड स्थित एक निजी होटल में आयोजित अखिल भारतीय शौण्डिक राष्ट्रीय सम्मेलन सह सम्मान समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने…
 12 January 2025
दुर्ग।  जिले में एक दवा कारोबारी से ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 83 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए…
 12 January 2025
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वामी विवेकानंद की 12 जनवरी को जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। साय ने अपने शुभकामना संदेश में…
 12 January 2025
एमसीबी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के कोतवाली मनेंद्रगढ़ में 11 जनवरी 2025 को एक विशेष बैठक आयोजित की गई।इस बैठक का आयोजन पुलिस अधीक्षक  चंद्रमोहन सिंह…
 12 January 2025
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में गोकशी के मामले ने राजनीतिक गर्मी बढ़ा दी है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव से पहले इस मुद्दे को लेकर पक्ष और विपक्ष के…