बिलासपुर-आवेदिका थाना उपस्थित आकर एक लिखित शिकायत पत्र प्रस्तुत कर रिर्पोट दर्ज कराए की आवेदिका की नाबालिक लड़की जो शाम 04.00 बजे घर ग्राम पेण्डारी में अकेली थी तभी पीडिता के रिस्तेदार रमेश साहू एवं उसका मित्र परमेश्वर गेंदले पीडिता के घर आये और पीडिता को मुर्गा बनाने बोले जिसके बाद पीडिता के रिस्तेदार रमेश साहू घर से बाहर चला गया तब आरोपी परमेश्वर गेंदले द्वारा पीडिता के साथ छेडखानी किया जिसका विरोध पीडिता द्वारा करने पर आरोपी वहा से फरार हो गया जिसकी शिकायत पीडिता द्वारा अपने रिस्तेदार रमेश साहू को घटना के संबंध में बतायी जिसके बाद आरोपी रमेश साहू ने भी पीडिता के साथ छेडखानी किया। ( प्रार्थीया के रिर्पोट पर अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा महिला संबंधी अपराध में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश: पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सकरी सागर पाठक द्वारा त्वरित कार्यवाही कर प्रकरण के दोनो आरोपी को गिरफतार कर माननीय न्यायालय वास्ते न्याय हेतु पेश किया गया है।