मेलबर्न । ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड के समुद्री तट पर एक विशालकाय समुद्री सांप के निकलने वहां घूमने आए सैलालियों में डर का माहौल पैदा हो गया। इस बेहद जहरीले सांप की तस्वीर को ऑस्ट्रेलियन नेटिव एनिमल फेसबुक पेज पर शेयर किया गया। इस तस्वीर में नजर आ रहा है कि यह काले रंग का समुद्री सांप समुद्र की लहरों के बीच से निकल रहा है। इस विशाल सांप को देखकर लोग दहशत में आ गए। इसी बीच एक शख्स ने सांप की पूंछ पकड़कर उसे पानी के अंदर दोबारा फेंक दिया।
फेसबुक पेज के सदस्यों का कहना यह सांप बेहद जहरीली प्रजाति का था। यह सांप दो मीटर तक लंबा हो सकता है। इसे पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया, नार्दन टेरिटरी और क्वींसलैंड के तट पर पाया जाता है। इस तस्वीर ऑनलाइन काफी प्रतिक्रिया आई हैं। कुछ लोगों का कहना है कि इस सांप को दोबारा समुद्र के अंदर नहीं फेंकना चाहिए था। उन्होंने कहा कि इस सांप को फेंककर अच्छा नहीं किया गया।
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इस सांप को दोबारा पानी में फेंकना एक गलत विचार था। ये सांप तभी तट पर आते हैं, जब वे या तो बीमार होते हैं या घायल होते हैं। वहीं सांप पकड़ने वाले समूह ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे इस बेहद जहरीले सांप से दूरी बनाकर रखें। उन्होंने कहा कि इस सांप को न तो छूएं और न ही उसे पानी में दोबारा उठाकर डालें क्योंकि ये दोबारा आ सकते हैं।