बिलासपुर । स्पाइस-जेट की टीम तैयारी का जायजा लेने पहुंची बिलासपुर, मेट्रो सिटीज़ की कनेक्टिविटी की कर रहे प्लानिंग बिलासपुर से सीधे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई की यात्रा की जा सकेगी। बिलासपुर वासियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है। जिले में बहुप्रतीक्षित हवाई सुविधा की शुरुआत आगामी 1 मार्च को पूरी होने जा रही है। इस संबंध में एलांयस एअर के बाद अब बिलासपुर में स्पाइस-जेट की 6 सदस्यीय टीम बिलासा बाई केंवटिन एयरपोर्ट का निरीक्षण करने पहुंची थी। अब स्पाइस-जेट भी अपनी विमान सेवा की शुरुआत करने की तैयारी का जायजा लेने पहुंची थी। हालांकि बिलासपुर से एलायंस एअर से दिल्ली के लिए दो फ्लाइट की सौगात जरुर मिली है, लेकिन स्पाइस-जेट बिलासपुर से मेट्रो सिटी की कनेक्टिविटी की तैयार में प्लान कर रही है। मेट्रो सिटी की कनेक्टिविटी होने के बाद बिलासपुर से सीधे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई की यात्रा की जा सकेगी। इस संबंध में एयरपोर्ट डायरेक्टर बिरेन्द्र सिंह ने बताया कि आज स्पाइस-जेट कंपनी के 6 सदस्यी टीम एयरपोर्ट मुआयना कने पहुंची थी, जिसमें पायलेट, आपरेशन, टेक्नीकल, सेफ्टी और सिक्युरिटी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस नए फ्लाइट में 80-90 सीटर यात्रियों के लिए सुविधा होगी। बिलासपुर एयरपोर्ट के निरीक्षण से स्पाइस-जेट की टीम काफी खुश नजऱ आई और बिलासपुर से उड़ान भरने की योजना पर भी हामी भरते नजऱ आए। वहीं एयरपोर्ट में स्पाइस-जेट टेक्नीकल रूम, टिकिट काउंटर और वेटिंगरूम इत्यादि की मंशा जाहिर की। इस दौरान बिलासपुर हवाई सेवा जनसंघर्ष समिति के संयोजक सुदीप श्रीवास्तव भी निरीक्षण में कमेटी के साथ शामिल थे। स्पाइस-जेट टीम के बिलासपुर आगमन और प्लानिंग की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब वो दिन दूर नहीं, जिससे दिल्ली का सफऱ हमसे दूर नहीं होगा।