रायपुर इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम यानी जेईई मेंस 1 का रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सोमवार को जारी कर दिया। रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट हैंग हो गई। रायपुर सहित देशभर के लाखों स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। रात 12 बजे तक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in हैंग ही रही।
बात करें सिटी के रिजल्ट की तो सुंदर नगर में रहने वाले 18 साल के देव मुखर्जी उन लकी स्टूडेंट्स में शामिल रहे, जो 11 बजे तक अपना स्कोर चेक कर सके। देव को 99.21 परसेंटाइल मिली। देवेंद्र तारक को 91 परसेंटाइल मिले। पचपेड़ी नाका में रहने वाले देवेंद्र जेएन पांडेय स्कूल के स्टूडेंट रहे हैं। उन्हें 12वीं में 95 परसेंट मिले थेे। वे स्टेट मेरिट लिस्ट में 10वीं रैंक पर थे। ये उनका थर्ड अटैंप्ट था। वे एग्जाम की तैयारी ऑनलाइन कर रहे हैं।