न्यूयॉर्क । अमेरिका में एक बार फिर से रोजाना नए मरीजों की संख्या बढऩे लगी है। यहां शुक्रवार को 85,368 नए मरीज मिले और 929 मौतें दर्ज हुईं। इससे पहले 19 फरवरी को 80 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले थे, फिर यहां नए मरीज घटने लगे थे। पिछले एक हफ्ते के दौरान औसतन हर रोज 64760 केस सामने आए हैं। पिछले दो हफ्ते के मुकाबले ये करीब 21 फीसदी ज्यादा हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि नए मरीज बढऩा चिंताजनक है। इससे नई लहर का खतरा पैदा हो सकता है। लोग और सरकार ये न सोचें कि नए केसों में कमी का मतलब कि महामारी चली गई। लापरवाही नई लहर को जन्म दे सकती है। इस बार इंफेक्शन बढऩे में युवा ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं।
11 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका लगा
अमेरिका तेजी से अपने लोगों को वैक्सीन लगा रहा है। अब तक देश में 34त्न आबादी को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। यानी 11 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका लग चुका है। हालांकि अमेरिका में कोरोना ट्रेंड में एक अच्छी बात ये देखने को मिल रही है कि मौतें पहले की तुलना में काफी कम हैं। अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ एंथनी फौसी ने कहा है कि बढ़ते हुए नए केस परेशान करने वाले स्तर पर पहुंच गए हैं। अमेरिका फिर कोरोना की नई लहर के खतरे में आ गया है। यह लोगों में वैक्सीन लगवाने और नई मरीज बढऩे के बीच की रेस है। हमें और तेज वैक्सीनेशन की जरूरत है।