सिंगापुर में 7 वां अंतरराष्ट्रीय योग सम्मेलन का आयोजन

Updated on 20-10-2024 12:04 PM
एक जुट होकर समाज को एक आदर्श स्थिति में लाने का प्रयास करें : डा आर एच लता
योग एवं इंडस्ट्रीज में बेहतर योगदान के साथ महिलाओं के सशक्तिकरण कार्यों के लिए डा लता विशेष रूप से सम्मानित

भोपाल। 7 वां अंतरराष्ट्रीय योग सम्मेलन सिंगापुर व्यासा सिंगापुर और हाई कमीशन आफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में सिंगापुर में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ एच आर नागेन्द्र कुलाधिपति एस व्यासा रहे। जबकि 
कार्यक्रम के आयोजक डा मनोज ठाकुर रहे। इस कार्यक्रम में डॉ आर एच लता को योग कर्मसु कौशलम के कारण विशेष रुप से सम्मानित किया गया है। डा लता को यह सम्मान एक योगिनी के तौर पर योग के साथ - साथ इंडस्ट्रीज में भी बेहतर कार्य  प्रदर्शन और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्य करने के कारण दिया है। 
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में डा आर एच लता ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से आज आपसे अपनी एक बात कहना चाहती हूं । मुझे हमेशा यह महसूस हुआ की मातृ शक्ति योग के क्षेत्र में अपनी विशेष सेवाएं दे रही है और वह अपनी स्वभाव के अनुसार सबको जोड़ के रखने का कार्य करती है । उसका समाज में एक बहुत बड़ा योगदान है । आज समय ऐसा आ गया है कि इस जोड़ने की प्रवृत्ति की बहुत जरूरत है। मैं सभी मातृशक्ति से कहना चाहती हूं कि वह अपने कार्यों को और गति दें तथा एक जुट होकर समाज को एक आदर्श स्थिति में लाने का प्रयास करें। डा लता ने बताया कि इसके लिए मैंने भी प्रयास किया है । मैं योगिनी बहनों के उत्साह और संवर्धन के लिए हर साल एक अतंराष्ट्रीय योगिनी अवार्ड आयोजित करती हूं। यह अवॉर्ड उन सभी योगिनी के लिए होता है जो अपना अच्छा योगदान समाज में दे रही हैं ।उनको ढूंढना, उनको चिन्हित करना और उनका सम्मान करना, पिछले 4 साल से यह कार्यक्रम चल रहा है। 

प्रयागराज कुंभ में होगा 2025 का योगिनी अवॉर्ड:

इस अवसर पर डा लता ने बताया कि इस साल हमारा अंतरराष्ट्रीय योगिनी अवार्ड फिर से परमार्थ निकेतन के साथ 2025 को आयोजित होगा । उन्होंने कहा कि यह विशेष खुशी की है कि इस बार यह कार्यक्रम प्रयागराज महाकुंभ में आयोजित होगा। मैं सभी मातृशक्ति से अनुरोध करती हूं कि सभी इस कार्यक्रम में जरूर आए और उस अवार्ड के लिए हमें अपनी जानकारी उपलब्ध कराएं।

भारत में योगिनी स्टे होम्स की व्यवस्था :

डा लता ने कहा कि हर साल बहुत सारी योगिनी बहनें अध्यात्म, शांति की खोज, कुछ नया सीखने, अपनी उर्जा उत्पन्न करने के लिए भारत आती हैं। उनको एक अच्छा वातावरण, अच्छा सहयोग, पारिवारिक वातावरण देने के लिए मैंने भारत के विभिन्न क्षेत्रों में योगिनी स्टे होम्स की व्यवस्था की है। आप कभी भी भारत आए और भारत के किसी भी कोने में जाना चाहे तो आप हमारे भारतीय योगिनी महासंघ को याद करिए। हम आपकी व्यवस्था करने के लिए तत्पर है। मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी है कि मुझे इस योग्य मेरे गुरु डॉ एच आर नागेंद्र ने इस लायक बनाया है कि मैं अपनी ऐसी सेवाएं आप सबके लिए, अपने देश के लिए और विश्व के लिए देने का प्रयास कर पा रही हूं। इस कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए डॉक्टर मनोज ठाकुर का आभार जताया।
Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 15 January 2025
प्रदेश में हाई स्कूल और हायर सेकंडरी की बोर्ड परीक्षाओं में पेपर की गोपनीयता के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। 2023 में सोशल मीडिया पर…
 15 January 2025
प्रदेश भर के तहसीलदार सोमवार से सामूहिक अवकाश पर हैं। राजस्व अमले के सामूहिक अवकाश का यह पहला मामला नहीं है। पिछले 4 महीने में 3 बार सामूहिक अवकाशों के…
 15 January 2025
भोपाल नगर निगम के बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों ने जिस आईएएस के खिलाफ मीटिंग में निंदा प्रस्ताव पास किया, उसे सरकार ने हटा दिया है। अपर आयुक्त निधि सिंह को…
 15 January 2025
मध्यप्रदेश को 1 साल के अंदर एक और एयरपोर्ट मिलेगा। 3 महीने पहले रीवा एयरपोर्ट की शुरुआत के बाद अब सतना एयरपोर्ट भी बनकर तैयार है। एयरपोर्ट 30 करोड़ रुपए…
 15 January 2025
सागर जिले में बीजेपी के विधायकों और नेताओं के बीच तलवारें खिंची हुई हैं। पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और खुरई के पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे को…
 15 January 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट की वर्ष 2025 की दूसरी बैठक आज आयोजित हो रही है। बैठक में चित्रकूट के विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा होगी। मुख्यमंत्री मंत्रियों…
 15 January 2025
भोपाल ग्रामीण के बैरसिया इलाके में सोमवार को एक छात्रा के सीने में विदेशी एयरगन का छर्रा लग गया। छात्रा, जो बीबीए थर्ड ईयर की छात्रा है, कपड़े उठाने के…
 15 January 2025
भोपाल। कार्बन बाजारों में अवसरों का लाभ उठाकर सशक्त मध्य प्रदेश बनाने के लिए बुधवार को भोपाल में पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने वाले विशेषज्ञ जुटेंगे। डब्ल्यूआरआई इंडिया और मप्र…