कोरबा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा एवं नगर पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उरगा लखन लाल पटेल ने 9 जुआड़ियों को गिरफ्तार कर 55 हजार 500 रुपये नगद जुआ की रकम जप्त की है।मुखबिर की सूचना पर निरीक्षक लखन लाल पटेल के नेतृत्व में हमराह स्टाफ ने ग्राम नवलपुर नाका के पास रोड किनारे खेत में घेराबंदी किया जहाँ पर 9 जुआड़ी पकडे गये। आरोपी जुआड़ियों दिनेश सोनी पिता स्व.नेतालाल सोनी 34 वर्ष बाल्को भदरापारा,अहमद कुरैशी पिता मो. कुरैशी 30 वर्ष सीतामढ़ी,गौतम सिंह पिता राम प्रताप तंवर 22 वर्ष इतवारी बाजार कोरबा,रंजीत सिंह पिता जसवीर सिंह 30 वर्ष इतवारी बाजार कोरबा,अजय चन्द्रा पिता दशरथ चन्द्रा 26 वर्ष तुलसीनगर, राजू साहू पिता दाताराम साहू 35 वर्ष पुरानी बस्ती कोरबा,विकास जायसवाल पिता चिन्दा प्रसाद जायसवाल 30 वर्ष पाडीमार भदरापारा बालको,मुन्ना चौहान पिता लक्ष्मण चौहान 45 वर्ष मुडापार,इन्द्र रावत पिता फिरत राम रावत 40 वर्ष परसाभाठा बालको के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत कार्यवाही की गई है।उपरोक्त कार्यवाही में एएसआई राकेश गुप्ता, प्रधान आरक्षक उदय सिंह ठाकुर, राम कुमार उईके, आरक्षक पुरंजन साहू, ए हितेश राव, प्रकाश कुमार चन्द्रा, देवाशीष देवांगन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।