काठमांडू । भारत के पड़ोसी देश नेपाल में पोखरा में सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई। भूकंप का एहसास नेपाली समय के मुताबिक, सुबह 5.42 पर हुआ। भूकंप का केंद्र लामजंग जिले के भुलभुले में बताया गया है। इस भूकंप के पड़ोसी राज्य बिहार में भी झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र में मुख्य भूकंप विज्ञानी डॉ। लोक बिजय अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र लामजंग जिले के भुलभुले में है। भूकंप के झटके नेपाली समय के मुताबिक, सुबह 5:42 बजे महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई। हालांकि भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की बात अब तक सामने नहीं आई है। बताया जाता है कि नेपाल में आए इस भूकंप का असर भारत के बिहार में भी महसूस किया गया है। दरअसल, बिहार की सीमा नेपाल से लगी हुई है, ऐसे में नेपाल में आने वाले भूकंप का असर बिहार में देखने को मिलता है।