मैड्रिड । स्पेन में एक शख्स को कोविड संक्रमण फैलाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। इस व्यक्ति पर आरोप है कि इसने 22 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित किया है। दरअसल, गिरफ्तार किए गए आरोपी ने खांसी और 104 डिग्री फारेनहाइट का बुखार होने के बावजूद काम पर जाना जारी रखा। जिससे उसके साथ काम करने वाले 22 लोग इस घातक वायरस से संक्रमित हो गए। पुलिस ने आरोपी के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इतना बताया है यह मामला मेजारका शहर का है। आरोपी के साथियों ने आरोप लगाया कि कि उसने काम के दौरान उनके पास आकर अपना मास्क नीचे खींचकर खांसते हुए कहा था कि वह सभी लोगों को कोरोना संक्रमित करने जा रहा है। जिसके बाद उसके पांच साथी और जिम जाने वाले तीन दूसरे लोगों का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था। इतना ही नहीं, आरोपी के संपर्क में आने से उसके परिवार समेत 14 अन्य लोग भी संक्रमित हो गए। इनमें तीन साल का एक बच्चा भी शामिल था। पुलिस ने बयान जारी कहा कि आरोपी में कई दिनों से कोरोना संक्रमण के लक्षण दिख रहे थे, इसके बावजूद उसने घर से काम करने से इनकार किया था। वह लगातार अपने ऑफिस जा रहा था, जिससे संक्रमण तेजी से फैल गया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
जब उसका कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया तब उसके साथ काम करने वाले लोगों के मन में डर बैठ गया। टेस्ट करवाने के बाद इस व्यक्ति के संपर्क में आए 22 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले। पुलिस ने यह भी बताया कि इस संक्रमण का किसी पर भी ज्यादा घातक असर नहीं हुआ और अब सभी लोग स्वस्थ हैं। रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला इस साल जनवरी का बताया जा रहा है।