वाशिंगटन। अमेरिका और यूरोप में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुछ कम जरूर हुई है, लेकिन हालात अब भी गंभीर हैं। दुनिया में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 56 लाख के आंकड़े को पार कर चुका है जबकि, मरने वालों की संख्या 3.48 लाख से भी ज्यादा हो गई है। इस बीच, अमेरिका में 17,06,277 लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं जबकि, मृतकों का आंकड़ा 99,807 हो गया है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक दुनिया के 213 देशों में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 90,128 नए मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 3,096 और बढ़ गई है। एक दिन पहले दुनिया में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,826 थी। दुनिया भर के कुल संक्रमितों में से करीब एक तिहाई मामले अमेरिका में सामने आए हैं और करीब एक तिहाई मौतें भी अमेरिका में ही हुई हैं। अमेरिका के बाद ब्रिटेन में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं, जहां 36,914 लोगों की मौतों के साथ कुल 2,61,184 लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि, ब्रिटेन में मरीजों की संख्या रूस, स्पेन और ब्राजील से कम है। इसके बाद इटली, फ्रांस, जर्मनी, तुर्की और ईरान जैसे देश सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। इनमें रूस, ब्राजील, स्पेन, ब्रिटेन और इटली में कोरोना मामलों की संख्या दो लाख पार हो चुकी है।