रायपुर, । राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा किसानों को प्रदाय की जाने वाली सेवाओं को ग्राम में ही उपलब्ध कराने तथा इससे संबंधित शिकायतों के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से जिले मे राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में विगत दिनों गीदम, दन्तेवाड़ा, कुआकोण्डा एवं कटेकल्याण तहसीलों के अन्तर्गत ग्रामों में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। जिले में आयोजित किए गए शिविर में कुल 6811 आवेदन पत्र प्राप्त किए गए। ग्रामों में सीमाकंन के 02, निवास प्रमाण पत्र के 281, आय प्रमाण पत्र 153, अस्थाई जाति प्रमाण पत्र के 148, भूमि विक्रय से संबंधित शिकायत 09, राजस्व अभिलेखों का अद्ययनीयकरण के 41, आर.बी.सी 6-4 के प्रकरण 02, एफ.आर.ए पट्टों का वितरण 70, भू-अभिलेख में सीडिंग हेतु आधार नबर की प्रविष्टि के 44, न्यायालय के लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु रिपोर्ट के प्रकरणों के आवेदन प्राप्त हुये है जिनमें से 2611 आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया। शिविर में डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रीति दुर्गम, तहसीलदार श्रीमती यशोदा केतारप सहित व राजस्व अमला एवं क्षेत्र के ग्रामीण जन उपस्थित थे।