रायपुर। राज्य शासन के जल संसाधन विभाग ने दो सिंचाई योजनाओं के लिए 24 करोड़ 39 लाख 11 हजार रूपये स्वीकृत किए हैं। स्वीकृत इन सिंचाई योजनाओं के अंतर्गत महासमुंद जिले के विकासखंड सरायपाली की बोईरमाल व्यापवर्तन योजना के निर्माण के लिए 11 करोड़ 56 लाख 57 हजार रूपये की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति तथा बलौदाबाजार जिले के लिलार व्यापवर्तन योजना के शीर्ष एवं नहरों के जीर्णोद्धार तथा नहर लाइनिंग कार्य के लिए 12 करोड़ 83 लाख 54 हजार रूपये की संशेधित प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार जल संसाधन विभाग रायपुर को दी गई है। प्रशासकीय स्वीकृति आदेश जलसंसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर से जारी कर दिये गये है।