इस्लामाबाद । पाकिस्तान में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,258 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 597,497 हो गई है। हाल ही में आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। आंकड़ों के अनुसार पाकिस्तान में जनवरी के बाद से ये एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। सरकार ने उन शहरों में शिक्षण संस्थान बंद करने का फैसला लिया, जो अब भी महामारी से बुरी तरह प्रभावित हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार इससे पहले पाकिस्तान में 29 जनवरी को एक दिन में संक्रमण के 2,000 से अधिक मामले सामने आए थे। मंत्रालय ने कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान 53 और रोगियों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या 13,377 हो गई है। लगभग 1,688 रोगियों की हालत नाजुक है। देश में अब तक कुल 566,493 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 17,627 है।