कोरबा बालको थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत अजगरबहार में “अभिव्यक्ति नारी के सम्मान की” का कार्यक्रम आयोजित किया गया बालको पुलिस द्वारा आईजीत इस कार्यक्रम में150 मितानिन शामिल हुई ।जिन्हे महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अधिकारों के संबंध में जानकारी दी गई अभिव्यक्ति नारी के सम्मान की कार्यक्रम जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दिनांक 08 मार्च से 14 मार्च तक कराया जाना है ।
क्रार्यक्रम में अधिवक्ता रंजना दत्ता के द्वारा महिलाओं के विधिक अधिकारों तथा बच्चों से संबंधित अधिकारों की सुरक्षा हेतु कानून में क्या क्या प्रावधान किये गये है इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी। उनके द्वारा दी गई जानकारी निश्चित रूप से महिलाओं के लिए उपयोगी रही। कार्यक्रम में पुलिस विभाग की ओर से निरीक्षक राकेश कुमार मिश्रा ने महिला संबंधी अपराध से बचाव व सउनि नीलम केरकेट्टा के द्वारा महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा में गुड टच बैड टच के संबंध में विस्तार जानकारी दी गई।कार्यक्रम में उपस्थित सायबर सेल कोरबा से आरक्षक विरकेश्वर प्रताप द्वारा सायबर ठगी, एटीएम फ्राड मोबाईल ठगी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी उपस्थित मितानिनों को दिया गया।