टोक्यो । कोरोना से हालात सामान्य होने को लेकर सबसे ज्यादा निराशा जापान में देखने को मिली है। वहां दर्शकों के साथ ओलिंपिक आयोजन को लेकर भी लोगों ने गुस्सा जताया है। 14 फीसदी लोगों ने तो यहां तक कहा कि ऐसे तो जिंदगी कभी सामान्य नहीं होगी। वहीं 10 में से 7 जापानियों ने कहा कि साल भर से ज्यादा लग जाएगा। ऐसी ही स्थिति दक्षिण कोरिया और यूरोप के स्पेन, फ्रांस, जर्मनी और इटली में देखने को मिली। कोरोना के दौर में सबसे ज्यादा चर्चा मानसिक स्थिति को लेकर हुई। इस रिपोर्ट में भी यह बात सामने आई। करीब आधे लोगों ने कहा कि महामारी में उनकी मानसिक स्थिति खराब हुई। हालांकि 25 फीसदी लोगों ने यह भी कहा कि इस साल उनकी मानसिक स्थिति में सुधार हुआ है।