रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव की सरगर्मी अब और तेज होगी। नामांकन पत्रों की जांच के बाद प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई। चेंबर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली, निर्वाचन अधिकारी प्रकाश गोलछा ने बताया कि चेंबर के इस संग्राम में दो प्रदेश अध्यक्ष, तीन प्रदेश महामंत्री, प्रदेश कोषाध्यक्ष दो, रायपुर जिला उपाध्यक्ष 17, रायपुर जिला मंत्री 18 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरेंगे। इनके साथ ही बाहरी जिले के 34 उपाध्यक्ष व 36 मंत्री चुनावी मैदान में है। इस प्रकार कुल 112 व्यापारी प्रत्याशी चुनावी मैदान में होंगे।