इंदौर में 1000 किलो मावा और मिठाई जब्त, ग्वालियर से बस में रखकर भेजा था

Updated on 20-10-2024 11:50 AM

इंदौर। इंदौर शहर में मिलावटी मावे की बड़ी खेप पकड़ी गई है। ग्वालियर से बस से आया एक हजार किलो संदिग्ध मिलावटी मावा और मिठाई खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने जब्त की है। गुप्त सूचना के बाद अधिकारियों ने ग्वालियर से उत्पादों को ले जाने वाली एक बस को ट्रैक करने के बाद छापा मार कार्रवाई की।


वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष स्वामी के मुताबिक यश ट्रैवल्स की बस एमपी41पी9512 को हमारी टीम ने तीन इमली बस स्टैंड पर रोका। जांच करने पर बस पर मावा के साथ-साथ हलवा और बर्फी जैसी मिठाइयों से भरी बोरियां मिलीं।


मावा ग्वालियर से रविशंकर नामक व्यक्ति द्वारा इंदौर भेजा गया था और इसे एक रिक्शा चालक इरफान द्वारा लिए जाने की संभावना थी, जो इसे इंदौर के साथ-साथ आसपास के जिलों में अन्य स्थानों पर पहुंचाने वाला था।


मोबाइल लैब के माध्यम से प्रारंभिक जांच के दौरान अधिकारियों ने यह पाया कि मावा और मिठाइयां खराब गुणवत्ता की थी और संभवतः यह मिलावटी है। जब्त किए गए उत्पादों से कुल नौ नमूने एकत्र किए गए, जिन्हें जांच के लिए भोपाल स्थित राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है।


अधिकारियों ने बताया कि हमें तीन दिन पहले मिलावटी मावा की सूचना मिली थी। शनिवार को हमने यश ट्रैवल्स की बस की जांच की। जांच में पता चला कि रविशंकर बिना रसीद के इरफान को मावा भेज रहा था और इरफान दूसरे जिलों में पहुंचा रहा था। इसमें बस आपरेटर की संलिप्तता भी संदिग्ध है।


434 किलो नकली घी जब्त


इधर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने नेमावर रोड स्थित क्रिस्टल ट्रेडिंग कंपनी में औचक निरीक्षण के दौरान मिलावट के संदेह में 434 किलो घी जब्त किया। उत्तर प्रदेश, हरियाणा और गुजरात जैसे अन्य राज्यों से लाकर इसे इंदौर में बेचा जा रहा था। अधिकारियों को घी के विभिन्न ब्रांड मिले जिनमें माधवन देसी घी, इंदाना घी, रामश्री घी और घूमर शुद्ध घी शामिल हैं।


टीम ने जांच के लिए चार नमूने लिए है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। देपालपुर तहसील के ग्राम माचल में अपना स्वीट्स फैक्ट्री पर छापा मारकर मिठाई के पांच नमूने एकत्र किए। एक अन्य निरीक्षण माचल में ही देवांक मिल्क प्रोडक्ट्स में किया गया, जहां तीन नमूने लिए गए। त्योहार आते ही मावे की मांग बढ़ जाती है, ऐसे में मिलावटखोर मावा खपाने की फिराक में रहते हैं।

Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 15 January 2025
प्रदेश में हाई स्कूल और हायर सेकंडरी की बोर्ड परीक्षाओं में पेपर की गोपनीयता के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। 2023 में सोशल मीडिया पर…
 15 January 2025
प्रदेश भर के तहसीलदार सोमवार से सामूहिक अवकाश पर हैं। राजस्व अमले के सामूहिक अवकाश का यह पहला मामला नहीं है। पिछले 4 महीने में 3 बार सामूहिक अवकाशों के…
 15 January 2025
भोपाल नगर निगम के बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों ने जिस आईएएस के खिलाफ मीटिंग में निंदा प्रस्ताव पास किया, उसे सरकार ने हटा दिया है। अपर आयुक्त निधि सिंह को…
 15 January 2025
मध्यप्रदेश को 1 साल के अंदर एक और एयरपोर्ट मिलेगा। 3 महीने पहले रीवा एयरपोर्ट की शुरुआत के बाद अब सतना एयरपोर्ट भी बनकर तैयार है। एयरपोर्ट 30 करोड़ रुपए…
 15 January 2025
सागर जिले में बीजेपी के विधायकों और नेताओं के बीच तलवारें खिंची हुई हैं। पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और खुरई के पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे को…
 15 January 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट की वर्ष 2025 की दूसरी बैठक आज आयोजित हो रही है। बैठक में चित्रकूट के विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा होगी। मुख्यमंत्री मंत्रियों…
 15 January 2025
भोपाल ग्रामीण के बैरसिया इलाके में सोमवार को एक छात्रा के सीने में विदेशी एयरगन का छर्रा लग गया। छात्रा, जो बीबीए थर्ड ईयर की छात्रा है, कपड़े उठाने के…
 15 January 2025
भोपाल। कार्बन बाजारों में अवसरों का लाभ उठाकर सशक्त मध्य प्रदेश बनाने के लिए बुधवार को भोपाल में पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने वाले विशेषज्ञ जुटेंगे। डब्ल्यूआरआई इंडिया और मप्र…