डिस्कॉम के डिजिटल प्लेटफार्म विकसित करने को इंटेलिस्मार्ट का इन्फोसिस के साथ समझौता

Update On 17-January-2021 19:50:38
नई दिल्ली। बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) की मूल्यवर्धित सेवाओं के वास्ते डिजिटल प्लेटफार्म विकसित करने के लिए इंटेलिस्मार्ट ने इन्फोसिस के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। इंटेलिस्मार्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड (इंटेलिस्मार्ट) कंपनी ऊर्जा दक्षता सेवा लि (ईईएसएल) और राष्ट्रीय निवेश एवं अवसंरचना (एनआईआईएफ) के बीच संयुक्त उद्यम है। संयुक्त उद्यम मूल्य वर्धित सेवाओं के लिये डिजिटल प्लेटफॉर्म विकसित करने के लिये प्रतिबद्ध है। इस प्लेटफॉर्म के जरिये बिजली वितरण कंपनियों…
 
 
 
 
Total News in Current Category- [8775]
 
Advt.