गिरते बाजार में जोमैटो की लंबी छलांग, दीपिंदर गोयल हुए मालामाल, एक झटके में कमा लिए 1600 करोड़
Updated on
02-08-2024 05:36 PM
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में आज भारी गिरावट के बीच फूड एग्रीगेटर जोमैटो का शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। जून तिमाही में शानदार प्रदर्शन के दम पर कंपनी का शेयर करीब 19 फीसदी उछाल के साथ 278.45 रुपये पर पहुंच गया। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी 2.46 लाख करोड़ रुपये हो गया। इस तेजी से कंपनी के फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव दीपिंदर गोयल की लॉटरी लग गई। कुछ ही घंटे में उनकी नेटवर्थ में करीब 1,600 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। कंपनी का शेयर पिछले सत्र में 234.10 रुपये पर बंद हुआ था। विदेशी ब्रोकरेज फर्म CLSA ने जोमैटो के शेयर को बाय रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 350 रुपये कर दिया।
फोर्ब्स रियल टाइम बिलिनेयर लिस्ट के मुताबिक दीपिंदर गोयल की नेटवर्थ 1.7 अरब डॉलर पहुंच गई है। उनकी जोमैटो में 4.19 फीसदी हिस्सेदारी है। आज की तेजी से उनकी झोली में 1,638 करोड़ रुपये आए। इस तरह कंपनी में उनके स्टेक की वैल्यू 10,288 करोड़ रुपये पहुंच गई। कंपनी में इन्फो एज (इंडिया) की भी हिस्सेदारी है। उसके पास जोमैटो के 1,19,46,87,095 इक्विटी शेयर हैं जिनकी वैल्यू करीब 33,265 करोड़ रुपये है। कंपनी ने गुरुवार को अपना जून तिमाही का रिजल्ट जारी किया। इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट 12,650 परसेंट बढ़कर 253 करोड़ रुपये पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 75 फीसदी बढ़कर 4,206 करोड़ रुपये रहा।
टारगेट प्राइस
इस रिजल्ट के बाद कई रेटिंग एजेंसियों ने जोमैटो के शेयर को अपग्रेड कर दिया। विदेशी ब्रोकरेज फर्म CLSA ने कहा कि ब्लिंकिट के मुनाफे में भी सुधार आया है। फर्म ने जोमैटो के शेयर को बाय रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस 350 रुपये कर दिया। जेएम फाइनेंशियल, UBS, Citi और Goldman Sachs ने भी जोमैटो के शेयर को बाय रेटिंग देते हुए 260-280 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इसी तरह Bernstein और Morgan Stanley ने कंपनी को आउटपरफॉर्म टैग दिया है। लेकिन Macquarie ने इसे अंडरपरफॉर्म टैग देते हुए 100 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी का नाम देश-दुनिया के अमीरों में शुमार है। इनकी गिनती दुनिया के टॉप 20 अमीरों में होती है। इनके ग्रुप की कई कंपनियां अच्छा प्रदर्शन…
नई दिल्ली: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। वे कुछ शर्तों के साथ 42 दिन की स्पेशल छुट्टी ले सकते हैं। नेशनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (NOTTO) ने कहा है…
नई दिल्ली: बैंकों के लिए यह अनिवार्य है कि वे ईएमआई पर आधारित सभी तरह के पर्सनल लोन फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट पर दें। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह बात…
नई दिल्ली: विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार के पैसा निकालने का सिलसिला नए साल में भी जारी है। साल के पहले 7 दिनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने दो…
नई दिल्ली: इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन और एमडी एसएन सुब्रह्मण्यम सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। Reddit पर उनका एक वीडियो आया है…
नई दिल्ली: हाल ही में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी (bull run) चली, तो निवेशकों में खूब जोश था। ज्यादा रिस्क, ज्यादा मुनाफे की उम्मीद में लोग नैनो-कैप स्टॉक (छोटे शेयरों)…
नई दिल्ली: 2025 में भारतीय घरों की आमदनी और बचत को लेकर काफी चिंताएं हैं। लोकल सर्कल्स के सर्वे के मुताबिक, सिर्फ 24% परिवारों को भरोसा है कि उनकी सालाना आय…