ट्रेडिंग प्लेटफार्म जेरोधा में अब कमोडिटी ट्रेड के लिए अलग से अकाउंट बनाकर उसमें पैसा ऐड करने की जरूरत नहीं है। निवेशक अपने मौजूदा इक्विटी अकाउंट के अमाउंट को यूज करके कमोडिटी में खरीदारी कर सकते हैं। कंपनी के फाउंडर और CEO नितिन कामथ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर इसके बारे में जानकारी दी।
उन्होंने लिखा- अब आप अलग से कमोडिटी अकाउंट बनाए बिना उसी इक्विटी अकाउंट बैलेंस का इस्तेमाल करके कमोडिटीज ट्रेड कर सकते हैं। यह एक लिगसी इश्यू था जिसे हल करने में हमें काफी समय लगा। जेरोधा ब्रोकिंग हमारी प्राइमरी मेंबरशिप है और जेरोधा कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड कमोडिटी मेंबर है।
जेरोधा ब्रोकिंग में शिप्ट होने के लिए कह रहे कामथ
नितिन कामथ ने कहा- हमने कस्टमर्स को जेरोधा ब्रोकिंग लिमिटेड में शिप्ट होने की अनुमति देना शुरू कर दिया है, भले ही वे कमोडिटीज ट्रेडिंग कर रहे हों। इस प्रोसेस के हिस्से के रूप में हम उन एक्सचेंजों पर जेरोधा कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड का लाइसेंस भी सरेंडर कर रहे हैं, जहां हम एक्टिव नहीं हैं यानी NSE।
आप उसी इक्विटी अकाउंट का इस्तेमाल करके NSE कमोडिटीज में ट्रेडिंग कर सकते हैं। चूंकि हम जेरोधा कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड के तहत कमोडिटी लाइसेंस सरेंडर कर रहे हैं, इसलिए आपने अखबार में एक नोटिस देखा होगा।
पहले इक्विटी और कमोडिटी के लिए अलग-अलग अकाउंट ओपन करता था जेरोधा
पहले इक्विटी अकाउंट जेरोधा ब्रोकिंग लिमिटेड के तहत खोले जाते थे, जबकि कमोडिटी अकाउंट जेरोधा कमोडिटीज के तहत मैनेज किए जाते थे। इसलिए कस्टमर्स को प्रत्येक अकाउंट में अलग-अलग अमाउमंट ऐड करना पड़ता था। वे अपने इक्विटी अकाउंट के पैसे का इस्तेमाल कमोडिटी के लिए नहीं कर पाते थे।
इसी तरह कमोडिटी अकाउंट का पैसा कंपनियों के शेयर खरीदने के लिए नहीं कर सकते थे। हालांकि, अब जेरोधा ने सिंगल अकाउंट फैसिलिटी के साथ जेरोधा ब्रोकिंग लिमिटेड के तहत इक्विटी सेगमेंट में फंड का इस्तेमाल करके इक्विटी और कमोडिटी दोनों के लिए किया जा सकता है।
जेरोधा ब्रोकिंग लिमिटेड के तहत खुलेगा नया अकाउंट
यदि आपने पहले जेरोधा के साथ कमोडिटी अकाउंट नहीं खोला है और अब कमोडिटी सेगमेंट एक्टिवेट करते हैं तो जेरोधा ब्रोकिंग लिमिटेड के तहत नया अकाउंट खुलेगा।
जबकि, मौजूदा कमोडिटी अकाउंट वाले कस्टमर्स का अकाउंट कंसोल से कमोडिटी सेगमेंट एक्टिव करने पर डीएक्टिवेट हो जाएगा और जेरोधा ब्रोकिंग लिमिटेड के तहत एक नया कमोडिटी अकाउंट ओपन होगा। मौजूदा कस्टमर्स को ये प्रोसेस करने के पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी मौजूदा MCX पोजीशन बंद हो।