जेरोधा में एक ही अकाउंट से कर सकेंगे इक्विटी-कमोडिटी ट्रेडिंग

Updated on 18-07-2024 02:37 PM

ट्रेडिंग प्लेटफार्म जेरोधा में अब कमोडिटी ट्रेड के लिए अलग से अकाउंट बनाकर उसमें पैसा ऐड करने की जरूरत नहीं है। निवेशक अपने मौजूदा इक्विटी अकाउंट के अमाउंट को यूज करके कमोडिटी में खरीदारी कर सकते हैं। कंपनी के फाउंडर और CEO नितिन कामथ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर इसके बारे में जानकारी दी।

उन्होंने लिखा- अब आप अलग से कमोडिटी अकाउंट बनाए बिना उसी इक्विटी अकाउंट बैलेंस का इस्तेमाल करके कमोडिटीज ट्रेड कर सकते हैं। यह एक लिगसी इश्यू था जिसे हल करने में हमें काफी समय लगा। जेरोधा ब्रोकिंग हमारी प्राइमरी मेंबरशिप है और जेरोधा कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड कमोडिटी मेंबर है।

जेरोधा ब्रोकिंग में शिप्ट होने के लिए कह रहे कामथ
नितिन कामथ ने कहा- हमने कस्टमर्स को जेरोधा ब्रोकिंग लिमिटेड में शिप्ट होने की अनुमति देना शुरू कर दिया है, भले ही वे कमोडिटीज ट्रेडिंग कर रहे हों। इस प्रोसेस के हिस्से के रूप में हम उन एक्सचेंजों पर जेरोधा कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड का लाइसेंस भी सरेंडर कर रहे हैं, जहां हम एक्टिव नहीं हैं यानी NSE।

आप उसी इक्विटी अकाउंट का इस्तेमाल करके NSE कमोडिटीज में ट्रेडिंग कर सकते हैं। चूंकि हम जेरोधा कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड के तहत कमोडिटी लाइसेंस सरेंडर कर रहे हैं, इसलिए आपने अखबार में एक नोटिस देखा होगा।

पहले इक्विटी और कमोडिटी के लिए अलग-अलग अकाउंट ओपन करता था जेरोधा
पहले इक्विटी अकाउंट जेरोधा ब्रोकिंग लिमिटेड के तहत खोले जाते थे, जबकि कमोडिटी अकाउंट जेरोधा कमोडिटीज के तहत मैनेज किए जाते थे। इसलिए कस्टमर्स को प्रत्येक अकाउंट में अलग-अलग अमाउमंट ऐड करना पड़ता था। वे अपने इक्विटी अकाउंट के पैसे का इस्तेमाल कमोडिटी के लिए नहीं कर पाते थे।

इसी तरह कमोडिटी अकाउंट का पैसा कंपनियों के शेयर खरीदने के लिए नहीं कर सकते थे। हालांकि, अब जेरोधा ने सिंगल अकाउंट फैसिलिटी के साथ जेरोधा ब्रोकिंग लिमिटेड के तहत इक्विटी सेगमेंट में फंड का इस्तेमाल करके इक्विटी और कमोडिटी दोनों के लिए किया जा सकता है।

जेरोधा ब्रोकिंग लिमिटेड के तहत खुलेगा नया अकाउंट
यदि आपने पहले जेरोधा के साथ कमोडिटी अकाउंट नहीं खोला है और अब कमोडिटी सेगमेंट एक्टिवेट करते हैं तो जेरोधा ब्रोकिंग लिमिटेड के तहत नया अकाउंट खुलेगा।

जबकि, मौजूदा कमोडिटी अकाउंट वाले कस्टमर्स का अकाउंट कंसोल से कमोडिटी सेगमेंट एक्टिव करने पर डीएक्टिवेट हो जाएगा और जेरोधा ब्रोकिंग लिमिटेड के तहत एक नया कमोडिटी अकाउंट ओपन होगा। मौजूदा कस्टमर्स को ये प्रोसेस करने के पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी मौजूदा MCX पोजीशन बंद हो।


Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 13 January 2025
नई दिल्ली: प्रयागराज में आज 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हो गया है। दुनियाभर से करीब 40 करोड़ लोग आस्था के इस संगम का हिस्सा बनेंगे। महाकुंभ को कंपनियां ने भी…
 13 January 2025
नई दिल्ली: भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 2024 में निवेशकों को निगेटिव रिटर्न दिया। दस साल से भी ज्यादा समय में पहली बार ऐसा…
 13 January 2025
नई दिल्ली: प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो चुका है। 26 फरवरी तक चलने वाले इस धार्मिक आयोजन में देश-विदेश की कई हस्तियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। इनमें आईफोन बनाने…
 13 January 2025
नई दिल्ली: देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में हफ्ते के पहले दिन मामूली गिरावट देखी जा रही है। बीएसई पर कारोबार के दौरान आज यह 1225.60 रुपये…
 11 January 2025
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी का नाम देश-दुनिया के अमीरों में शुमार है। इनकी गिनती दुनिया के टॉप 20 अमीरों में होती है। इनके ग्रुप की कई कंपनियां अच्छा प्रदर्शन…
 11 January 2025
नई दिल्‍ली: चीन भारत को बड़े खतरे की तरह देखने लगा है। सबूत यह है कि वह भारत में आईफोन बनाने वाली फैक्ट्रियों को रोकने की कोशिश में जुट गया है।…
 11 January 2025
नई दिल्ली: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। वे कुछ शर्तों के साथ 42 दिन की स्पेशल छुट्टी ले सकते हैं।  नेशनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (NOTTO) ने कहा है…
 11 January 2025
नई दिल्ली: बैंकों के लिए यह अनिवार्य है कि वे ईएमआई पर आधारित सभी तरह के पर्सनल लोन फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट पर दें। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह बात…