नई दिल्ली । चाइनीज कंपनी शाओमी जल्द ही भारत में अपनी फ्लैगशिप एमआई 11 र्स्माटफोन सीरीज लॉन्च करने वाली है, जिसमें एमआई 11 और एमआई 11 लाइट जैसे दो फोन होंगे। माना जा रहा है कि फरवरी में इस स्मार्टफोन सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। इन स्मार्टफोन्स के इंडिया में लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। लॉन्च से पहले एमआई 11 और एमआई 11 लाइट की खूबियां यानी स्पेसिफिकेशंस डीटेल्स के साथ ही वेरियंट और कलर ऑप्शन की जानकारी भी सामने आ गई है। टिप्स्टर इशान अग्रवाल ने 91 मोबाइल्स के हवाले से बताया है कि एमआई 11 को भारत में 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज के साथ ही 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जाएगा। शाओमी के इस फ्लैगशिप मोबाइल को ब्ल्यू और ग्रे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, एमआई 11 लाइट को भारत में 6जीबी + 64जीबी स्टोरेज के साथ ही 6जीबी + 128जीबी स्टोरेज और 8जीबी + 128जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जाएगा। एमआई 11 लाइट को ब्ल्यू, पिंक और ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। शाओमी के सबसे पावरफुल स्मार्टफोन माने जा रहे एमआई 11 की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसे 6.81 इंच के डब्ल्यूक्यूएचडी अमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 3200x1440 पिक्सल है। शाओमी के इस फोन का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120 हार्ट्ज है। इस फोन का डिस्प्ले कोरनिंग गोरील्ला ग्लास वीक्टस से लैस है। एमआई 11 के कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा लगा है, जिसका प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस हैं। इस फोन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह फोन और भी कई सारी अडवांस टेक्नॉलजी से लैस है। वहीं प्रोसेरर की बात करें तो सबसे पावरफुल क्वालकॉम स्नेपड्रेगन 888 प्रोसेसर लगा है। एंड्रायड 11 पर बेस्ड एमआई 11 में 4,600एमएएच की बैटरी लगी है, जो कि क्वीक चार्ज 4+ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।