नई दिल्ली। चीनी मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी अगले महीने अपनी नोट सीरीज को विस्तार दे सकती है। कंपनी द्वारा भारतीय बाजार में रेडमी नोट 10 फरवरी में उतारने की तैयारी कर रही है। स्मार्टफोन को पहली बार कंपनी के जनरल मैनेजर ल्यू वीबिंग ने एक वीबो पोस्ट के जरिए टीज किया है। वीबिंग ने अपनी पोस्ट में रेडमी नोट 0 सीरीज का जिक्र किया है और शाओमी फैंस से अपग्रेडेड रेडमी नोट 10 में आने वाले फीचर्स के बारे में पूछा है। हालांकि, उन्होंने किसी लॉन्च डेट का जिक्र नहीं किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन को अगले महीने भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
पिछले साल कंपनी ने मार्च में देश में रेडमी नोट 9 और रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। जबकि रेडमी नोट 9 प्रो से नवंबर में चीन में पर्दा उठाया गया था। रेडमी नो 9 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर व 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन दी गई है। रेडमी नोट 10 को कई बार सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर लिस्ट किया जा चुका है। फोन को बीआईएस, एफसीसी, आईएमडीए समेत कई दूसरी वेबसाइट्स पर लिस्ट किया जा चुका है। यह देखना होगा कि कंपनी देश में नोट 10 सीरीज के कितने हैंडसेट्स लॉन्च करती है। इस बार शाओमी फोन के 4जी और 5जी दोनों वेरियंट्स लॉन्च कर सकती है।
रेडमी नोट 10 के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की जानकारी लॉन्च के बाद मिलेगी। हालांकि, रेडमी नोट प्रो वेरियंट में आईपीस एलसीडी डिस्प्ले होने की उम्मीद है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट से लेस होगी। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 735जी प्रोसेसर होगा। फोन में 6जीबी रैम व 8जीबी रैम के साथ 64 जीबी व 128जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 11 ओएस के साथ एमआईयूआई 12 स्किन दी जाएगी। प्रो मॉडल में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा होगा जिसके साथ अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, मैक्रो और डेप्थ सेंसर होंगे। फोन में 5050एमएएच बैटरी हो सकती है। स्मार्टफोन को ग्रे, वाइट और ग्रीन कलर में उपलब्ध कराया जा सकता है। फोन में बड़ी बैटरी दिए जाने की उम्मीद है।