नई दिल्ली । स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने दो शानदार स्मार्टफोन शीघ्र ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी की है। शाओमी के यह स्मार्टफोन एमआई11 और एमआई 11 लाईट हैं। लॉन्च से पहले शाओमी के इन स्मार्टफोन्स के रैम, स्टोरेज और कलर ऑप्शंस जैसे डीटेल्स ऑनलाइन लीक हुए हैं। शाओमी एमआई11 स्मार्टफोन पिछले महीने ही चीन में लॉन्च हो चुका है। एमआई ब्रांड के मार्केटिंग लीड सुमित सोनल कन्फर्म कर चुके हैं कि यह फोन भारत में भी लॉन्च होगा। इसके अलावा, शाओमी एमआई11 लाइट को लेकर लगातार डीटेल्स आ रहे हैं। यह स्मार्टफोन मार्च में चीन में लॉन्च हो सकता है। टिप्स्टर ईशान अग्रवाल ने एमआई11और शाओमी एमआई11 लाइट के इंडिया मॉडल्स के बारे में इंफॉर्मेशन साझा की है। एमआई11स्मार्टफोन 8जीबी रैम प्लस 128जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैमप्लस 256 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है। वहीं, एमआई11लाइट स्मार्टफोन 6जीबी रैम प्लस 64जीबी स्टोरेज, 6जीबी रैम प्लस 128जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैमप्लस 128जीबी स्टोरेज के ऑप्शन में आ सकता है।
इसके अलावा, शाओमी एमआई11 स्मार्टफोन ग्रे और ब्लू इन 2 कलर ऑप्शंस में आ सकता है। वहीं, शाओमी का एमआई11लाइट स्मार्टफोन पिंक, ब्लैक और ब्लू इन 3 कलर ऑप्शन में आ सकता है। हालांकि, रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि यह स्मार्टफोन भारत में कब लॉन्च होंगे। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एमआई11 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 732 प्रोसेसर के साथ आ सकता है और इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। इस बीच, शाओमी के एमआई11 प्रो के कैमरा स्पेसिफिकेशंस को लेकर भी लगातार रिपोर्ट्स आ रही हैं। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह स्मार्टफोन 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ आ सकता है। वहीं, एक नई वीवो पोस्ट में टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने बताया है कि शाओमी एमआई 11 प्रो स्मार्टफोन 120एक्स जूम की कैपबिलिटीज ऑफर करेगा। इसके अलावा, इसके रियर कैमरों का डिजाइन भी कुछ अलग हो सकता है।