नई दिल्ली । स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी पोको के एक्स3 स्मार्टफोन के प्रो वर्जन पर काम जारी है। स्मार्टफोन पोको एक्स3 प्रो के बारे में कई लीक में डीटेल्स का पता चल चुका है। लिस्टिंग से पता चला है कि हैंडसेट को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। टिप्स्टर अभिषेक यादव ने आने वाले फोन के 4जी वर्ज़न को एनबीटीसी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा है। टिप्स्टर के मुताबिक, पोको एक्स3 प्रो का मॉडल नंबर एम2102जे20एसजी है। लिस्टिंग से स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। इससे पहले पोको एक्स3 प्रो को अमेरिका में एफसीसी और रूस में यूरेशियन इकनॉमिक कमीशन सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर भी देखा गया था।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, फोन को सिंगापुर की इन्फोकॉम मीडिया डिवेलपमेंट अथॉरिटी पर भी लिस्ट किया जा चुका है। हाल ही में बीआईएस सर्टिफिकेशन लिस्टिंग से संकेत मिले थे कि हैंडसेट को भारत में भी उपलब्ध कराया जाएगा। अभी तक आईं खबरों के मुताबिक, पोको एक्स3 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया जाएगा। स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल क्वाड-रियर कैमरा सेटअप भी दिए जाने की खबरें हैं। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड एमआईयूआई 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोन में स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 6000 एमएएच बैटरी दी गई है जो 33 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोटोग्राफी की बात करें तो फोन में एआई क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है जो 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर से लैस है। इसके अलावा फोन में 13 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन 20 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर के साथ आता है। पोको एक्स3 में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर, पी2 आई स्प्लैश और डस्ट रेसिस्टेंट कोटिंग और एआई फेस अनलॉक फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन शैडो ग्रे और कोबाल्ट ब्लू कलर ऑप्शन में आता है।
याद दिला दें कि पोको एक्स3 को पिछले साल सितंबर में भारत में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में आता है। इन तीनों वेरियंट्स की कीमत क्रमशः 16,999 रुपये, 18,499 रुपये और 19,999 रुपये है। हैंडसेट में 6.67 इंच डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 2340x1080 पिक्सल है। सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है।