करवा चौथ पर पार्टनर को दीजिए करवा चौथ की बधाई, रिश्तों में घुल जाएगी मिठास

Updated on 20-10-2024 01:02 PM

 इंदौर। 20 अक्टूबर को पूरे देश में करवा चौथ का व्रत मनाया जाएगा, जिसमें विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। यह प्रेम और समर्पण का प्रतीक है। इस दिन पार्टनर एक-दूसरे को खूबसूरत मैसेज के माध्यम से बधाई भी देते हैं।


तेरे बिना अधूरा है मेरा हर एक व्रत,

करवाचौथ पर तुम हो मेरे जीवन का रत्न।

चांद की रोशनी में तेरी छवि बसी हो,

मेरे प्यार की कहानी हर पल सजी हो।

इस रात की चांदनी में तेरा चेहरा चमके,

हर दुआ में तेरा नाम सदा संग रहे।

तेरी खुशियों के लिए, मैं हर पल जीऊं,

करवाचौथ पर तेरा साया मुझ पर रहे।

तू है मेरा चांद, मैं तेरी रजाई,

तेरे बिना इस व्रत की क्या है परछाई।

करवाचौथ का यह दिन, लाए प्यार की बहार,

संग-संग चलें हम, जैसे चांद और तारे।

4.

तेरे लिए हर दिन, हर रात हो खास,

करवाचौथ पर तुम्हें मिल जाए मेरा विश्वास।

तेरे बिना ये पर्व अधूरा सा लगे,

मेरे दिल की धड़कन, तुमसे ही जुड़ जाए।

चांद की चांदनी में तेरा नाम लिखूँ,

करवाचौथ पर तेरा साथ सदा रखूँ।

तेरे हर सपने को पूरा करने का वादा,

तू है मेरी खुशियों का अनमोल नज़ारा।

6.

करवाचौथ पर तेरा साथ हो मेरे पास,

तेरे बिना मेरा जीवन है उदास।

चांद की रोशनी में तेरा चेहरा दिखे,

बस तेरा ही प्यार हर सांस में झलके।

7.

तेरे लिए ये व्रत, मेरे दिल की आवाज़ है,

तू ही मेरा प्यार, तू ही मेरी खास है।

चांद की दुआ में तेरा नाम हो,

मेरे जीवन की हर राह पर तेरा साथ हो।

सजने-संवरने की ये खास रात है,

करवाचौथ पर तेरे लिए दिल की बात है।

तू संग रहे, तो हर पल है बहार,

तेरे बिना ये पर्व लगे अधूरा यार।

9.

तेरे प्यार की मीठी खुशबू में बसती हूँ,

करवाचौथ पर तेरे साथ हर घड़ी जीती हूँ।

चांद की रोशनी में तेरा चेहरा निखरे,

मेरे दिल की धड़कन, तेरा नाम ले फिरे।

10.

तेरे बिना यह पर्व अधूरा सा लगता है,

तेरे साथ हर लम्हा, खुशियों का साया लगता है।

करवाचौथ पर मेरी दुआ है तुझ तक पहुंचे,

तेरे साथ मेरी ज़िंदगी का हर पल सज जाए।

11.

चांद से ज्यादा खूबसूरत तेरा प्यार है,

करवाचौथ पर तुझसे ये इकरार है।

तेरे संग बिताया हर लम्हा है खास,

तू है मेरी खुशियों का अनमोल एहसास।

12.

तेरे साथ इस पर्व की खुशी बढ़ती है,

हर पल तुम्हारी याद में दिल की धड़कन तेज़ चलती है।

करवाचौथ पर तेरा चेहरा चांद की तरह चमके,

बस तेरा प्यार हर दिन मेरे जीवन को महकाए।

13.

तू मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत ख्वाब है,

करवाचौथ पर तेरा साथ, मेरी सबसे बड़ी चाहत है।

चांद की रौशनी में तेरा चेहरा बस जाए,

मेरे हर व्रत का सिला तेरा प्यार बने जाए।

14.

तेरे बिना हर पर्व का आनंद अधूरा है,

करवाचौथ पर तेरा संग मेरे लिए सच्चा नूर है।

तेरे प्यार की मिठास में बसी हो मेरी दुआ,

हर पल में तेरा साथ, यही है मेरा वादा।

15.

इस करवाचौथ पर तुम हो मेरे संग,

तेरे बिना हर लम्हा लगता है तंग।

चांद की रोशनी में बस जाएं हम,

तू है मेरा सब कुछ, तू ही है मेरा सुमधुर गान।

16.

तेरे बिना ये जिंदगी अधूरी है,

तेरी हर खुशी में मेरी खुशी छुपी है।

करवा चौथ पर मैं तुझे यह दुआ दूं,

तू सदा मुस्कुराए, यही मेरी चाहत है।

17.

चांद की चांदनी में तेरा साथ हो,

हर पल खुशियों से भरा, हमारा रास्ता हो।

करवा चौथ की इस पावन रात पर,

तेरे साथ मेरी दुनिया, मेरे ख्वाबों का साथ हो।

आप इनमें से किसी भी शायरी को अपने पार्टनर को भेज सकते हैं। इसको पढ़ उनका प्यार आपके लिए बढ़ जाएगा।




Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 January 2025
पंजाब के अमृतसर में एक और पुलिस चौकी धमाके की आवाज से दहल गई। यह धमाके की आवाज गुरुवार रात करीब 8 बजे सुनाई दी। पुलिस ने बयान जारी कर…
 10 January 2025
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में आज सुबह एक उद्योग में भीषण आग लग गई है। फॉर्मा उद्योग में जब आग लगी तो नाइट शिफ्ट के लगभग 35 कर्मचारी…
 10 January 2025
सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सेम सेक्स मैरिज को मान्यता देने के लिए लगाई गई पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने इन याचिकाओं को खारिज कर दिया। 17 अक्टूबर…
 10 January 2025
हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर 46 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इसके साथ ही कोर्ट में…
 10 January 2025
अयोध्या रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मनाने को तैयार है। 11 से 13 जनवरी तक उत्सव होंगे। इन 3 दिनों में VIP दर्शन नहीं होंगे। मंदिर ट्रस्ट ने…
 10 January 2025
21वीं सदी के पहले महाकुंभ का आयोजन भी प्रयागराज में हुआ था। 2001 का महापर्व इलेक्ट्रॉनिक और सैटेलाइट युग आने के बाद पहला कुंभ मेला था। इस दौरान अध्यात्म और…
 10 January 2025
दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी एक 12वीं के स्टूडेंट ने भेजी थी। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी स्टूडेंट को हिरासत में लिया।उसने पूछताछ में बताया कि वह…
 10 January 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट किया। कामथ ने गुरुवार को इसका ट्रेलर जारी किया। इसमें पीएम मोदी कहते हैं कि उनसे भी गलतियां…