कोलकाता । पश्चिम बंगाल क्रिकेट टीम के कोच अरुण लाल का कहना है कि वह सामाजिक दूरी के नियम का पालन करेंगे पर पृथकवास में नहीं रहेंगे। अरुण लाल ने कहा कि घरेलू टीमों के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) लागू होने का यह अर्थ नहीं है कि वह अपने को कमरे में बंद कर लेंगे। बोर्ड ने राज्य संघों के लिए एसओपी जारी की है, जिसके अनुसार 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग जिन्हें कोई बीमारी रही हो या जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो, उन्हें सरकार के आगामी निर्देश मिलने तक अभ्यास शिविरों में नहीं आना चाहिए। अरुण लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उदाहरण देते हुए कहा कि वह 69 साल की उम्र में देश चला रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैं बंगाल को कोचिंग दूं या नहीं पर मैं अपनी जिंदगी अपने अनुसार बिताउंगा। मुझसे यह उम्मीद मत रखिए कि 65 साल का होने के कारण मैं अगले 30 साल तक खुद को एक कमरे में बंद कर लूंगा। ऐसा नहीं होगा।'