नई दिल्ली । कार बनाने वाली कंपनी निसान ने भारत में सबसे सस्ती काम्पेक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट लॉन्च कर हंगामा मचा दिया है। निसान मैग्नाइट की इतनी डिमांड है कि इसके बेस वेरियंट निसान मैग्नाइट एक्सई के लिए आपको 8 महीने तक इंतजार करना होगा। वहीं निसान मैग्नाइट एक्सएल वेरियंट के लिए 6 महीने, निसान मैग्नाइट एक्सवी वेरियंट के लिए करीब 5 महीने और टॉप मॉडल में निसान मैग्नाइट एक्सवी प्रीमियम वेरियंट के लिए ढाई महीने इंतजार करना होगा। निसान अपनी पॉप्युलर कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट के दाम 1 जनवरी 2021 से बढ़ा रही है, जिसके बाद इसकी कीमत 5.54 लाख रुपये हो सकती है। ऐसे में आपके पास कम दाम में यह धांसू कार खरीदने का मौका बस 2 दिन के लिए है, उसके बाद आपको निसान मैग्नाइट के लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी।
निसान ने इस महीने भारत में सबसे सस्ती 4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट लॉन्च की थी, जिसकी शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 9.35 लाख रुपये है। लॉन्चिंग के बाद इस कार की 20 हजार से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है। निसान मैग्नाइट में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्ट के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि निसान स्मार्ट कनेक्टिविटी से लैस है। साथ ही एयर प्यूरिफायर, वायरलेस चार्जिंग समेत कई स्टैंडर्ड फीचर्स हैं। साथ ही डुअल एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक समेत अन्य सेफ्टी फीचर्स भी हैं। निसान मैग्नाइट की भारत में किआ सोनेट, टाटा नेक्सान, ह्यूंदै वेन्यू, फोर्ड इकोस्पोटर्स जैसी एसयूवी के साथ ही मारुती बलेनो, स्वीफट डिजायर, ह्यूंदै आई20 जैसी हैचबैक कारों से भी टक्कर हो रही है।