अडानी के पास कितना पैसा है
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया था कि अडानी 70 वर्ष की उम्र में रिटायर होने की योजना बना रहे हैं और उनके चार उत्तराधिकारी पारिवारिक ट्रस्ट के बराबर के हिस्सेदार होंगे। इसमें अडानी के दो बेटे करण और जीत अडानी तथा दो भतीजे प्रणव और सागर अडानी शामिल हैं। अडानी ने भरोसा जताया था कि उनके चार उत्तराधिकारी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा था, 'मुझे खुशी है कि वे सभी ग्रोथ के भूखे हैं, जो दूसरी पीढ़ी में आम नहीं है। उन्हें विरासत बनाने के लिए मिलकर काम करना होगा।' अडानी 103 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स पर 12वें स्थान पर हैं।