प्रॉपर्टी सेल पर इनडेक्सेशन बेनिफिट हटने से किसे होगा नुकसान, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कर दिया साफ
Updated on
25-07-2024 04:40 PM
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण में मंगलवार को फाइनेंशियल ईयर 2024-25 का फुल बजट पेश किया। इसमें उन्होंने मकान की बिक्री पर मिलने वाले इनडेक्सेशन बेनिफिट को खत्म करने की घोषणा की। इससे प्रॉपर्टी बेचने पर अब एलटीसीजी में इनडेक्सेशन यानी महंगाई को एडजस्ट करने का लाभ नहीं मिलेगा। अब तक की व्यवस्था में प्रॉपर्टी की सेल से होने वाले लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर इनडेक्सेशन बेनिफिट के भीतर 20% टैक्स लगाया जाता था। अब प्रॉपर्टी की सेल पर पूंजीगत लाभ के लिए इनडेक्सेशन बेनिफिट के बिना 12.5% का नया LTCG टैक्स रेट लागू होगा। माना जा रहा है कि इससे प्रॉपर्टी बेचने वालों को अधिक टैक्स का भुगतान करना पड़ेगा। लेकिन सीतारमण ने साफ किया है कि इससे केवल कुछ अमीर निवेशकों को ही नुकसान होगा।
सीतारमण ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि यह धारणा सही नहीं है कि इनडेक्सेशन बेनिफिट हटने से आपको नुकसान होगा। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। इसके पीछे सोच यह है कि अलग-अलग एसेट क्लासेज पर कैपिटल गेन टैक्स को सरल बनाया जाए और इसमें एकरूपता लाई जाए। इसलिए स्टॉक्स पर इसे 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया गया है और बाकी पर घटा दिया गया है। हमने इसके लिए व्यापक केस स्टडी की है। उदाहरण के लिए 2001, 2002 और 2003 में खरीदी गई प्रॉपर्टी और उस पर चुकाए गए टैक्स की स्टडी की। इसके बाद ही हमने 12.5 फीसदी टैक्स लगाने का फैसला किया है। हमने इस पर कैल्कुलेशन रिलीज की है और आप इसे देख सकते हैं।
किसे होगा नुकसान
वित्त मंत्री ने कहा कि लगभग हरेक मामले में लोगों को प्रॉपर्टी की सेल पर पहले के मुकाबले कम टैक्स देना होगा। इससे छोटे और मझोले निवेशकों को फायदा होगा जो प्रॉपर्टी में इनवेस्टमेंट करते हैं। किसी को भी इसमें नुकसान नहीं है। कुछ टॉप और बड़े निवेशकों को इसमें नुकसान हो सकता है। सीतारमण ने कहा, 'विपक्ष हम पर अंबानी और अडानी के लिए काम करने का आरोप लगाता है और चाहता है कि वेल्थ टैक्स और इनहेरिटेंस टैक्स लगाया जाए। आज आप मुझ पर चिल्ला रहे हैं क्योंकि मैंने कुछ ज्यादा कमाई करने वाले लोगों पर टैक्स बढ़ा दिया है।'
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी का नाम देश-दुनिया के अमीरों में शुमार है। इनकी गिनती दुनिया के टॉप 20 अमीरों में होती है। इनके ग्रुप की कई कंपनियां अच्छा प्रदर्शन…
नई दिल्ली: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। वे कुछ शर्तों के साथ 42 दिन की स्पेशल छुट्टी ले सकते हैं। नेशनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (NOTTO) ने कहा है…
नई दिल्ली: बैंकों के लिए यह अनिवार्य है कि वे ईएमआई पर आधारित सभी तरह के पर्सनल लोन फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट पर दें। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह बात…
नई दिल्ली: विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार के पैसा निकालने का सिलसिला नए साल में भी जारी है। साल के पहले 7 दिनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने दो…
नई दिल्ली: इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन और एमडी एसएन सुब्रह्मण्यम सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। Reddit पर उनका एक वीडियो आया है…
नई दिल्ली: हाल ही में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी (bull run) चली, तो निवेशकों में खूब जोश था। ज्यादा रिस्क, ज्यादा मुनाफे की उम्मीद में लोग नैनो-कैप स्टॉक (छोटे शेयरों)…
नई दिल्ली: 2025 में भारतीय घरों की आमदनी और बचत को लेकर काफी चिंताएं हैं। लोकल सर्कल्स के सर्वे के मुताबिक, सिर्फ 24% परिवारों को भरोसा है कि उनकी सालाना आय…