हाई कोर्ट जजों के नाम की सिफारिश कहां रुकी? केंद्र से सुप्रीम अदालत ने पूछा साफ-साफ

Updated on 21-09-2024 12:30 PM
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से कहा कि यह बताएं कि उच्च न्यायपालिका में जजों के रूप में नियुक्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट के कलीजियम ने किन नामों की दोबारा सिफारिश की और उनकी संख्या कितनी है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से इस बात का कारण भी बताने को कहा है कि इन नामों पर अब तक विचार क्यों नहीं किया गया और यह मंजूरी किस स्तर पर लंबित पड़ी है।

यह निर्देश चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ की अगुआई वाली बेंच ने एक जनहित अर्जी पर सुनवाई के दौरान पारित किया। केंद्र की ओर से पेश अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणी से बेंच ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट कलीजियम (जजों के लिए) कोई खोजबीन समिति नहीं है जिसकी सिफारिशों को रोका जा सके। कृपया, आप दोबारा अनुशंसित नामों की एक लिस्ट बनाएं और बताएं कि ये क्यों और किस स्तर पर लंबित हैं...।'

'कुछ नियुक्तियां अभी होनी हैं और हमें उम्मीद है...'


बेंच ने कहा कि कुछ नियुक्तियां अभी होनी हैं और हमें उम्मीद है कि ये बहुत जल्द की जाएंगी। दायर अर्जी में यह निर्देश देने का अनुरोध किया गया है कि सुप्रीम कोर्ट कलीजियम जिन जजों की नियुक्ति के नाम भेजता है, उन्हें नोटिफाई करने को सरकार के लिए एक समय सीमा तय की जाए। एक तय समय तय नहीं होने पर सरकार नियुक्तियों को नोटिफाई करने में मनमाने ढंग से देरी करती है, जिससे न्यायिक स्वतंत्रता का हनन होता है। संवैधानिक और लोकतांत्रिक व्यवस्था खतरे में पड़ती है। अदालत की गरिमा का अनादर किया जाता है।

कोचिंग सेंटर पर कहा, पूरे देश में निर्देश जारी करेंगे


सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन स्टूडेंट्स की मौत की घटना की जांच कर रही समिति को चार हफ्ते में अंतरिम उपाय से जुड़ी रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया। घटना की जांच के लिए केंद्र ने समिति बनाई थी। कोर्ट ने कहा, ‘ओल्ड राजेंद्र नगर में हुई ऐसी घटना को दोबारा होने से रोकने के लिए पूरे NCR में एक समान पहल की जानी चाहिए। अगर जरूरत पड़ी तो हम ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पूरे देश में निर्देश जारी करेंगे।’

महिला वकील पर जज की टिप्पणी पर रिपोर्ट तलब


सुप्रीम कोर्ट ने एक महिला वकील के खिलाफ कर्नाटक हाई कोर्ट के जज वेदव्यासाचार्य श्रीशानंद की कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों पर स्वत: संज्ञान लिया। चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, ‘जज की टिप्पणी को लेकर मीडिया में आई खबरों पर संज्ञान लिया जाता है। हम कर्नाटक हाई कोर्ट से वहां के चीफ जस्टिस से निर्देश लेने के बाद रिपोर्ट जमा करने का अनुरोध करते हैं। हम कुछ बुनियादी दिशानिर्देश तय कर सकते हैं।’ वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने आपत्तिजनक बयान का मुद्दा उठाया था।
Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 47वां दिन है। गुरुवार को हुए उनकी टेस्ट की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है।…
 11 January 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा आज अपने बचे हुए 41 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। इसको लेकर शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर…
 11 January 2025
प्रयागराज महाकुंभ में संन्यास लेने वाली 13 साल की लड़की का संन्यास 6 दिन में ही वापस हो गया। दीक्षा दिलाने वाले महंत कौशल गिरि को जूना अखाड़े से 7…
 11 January 2025
असम के दीमा हसाओ जिले में 300 फीट गहरी कोयला खदान से शनिवार को एक और मजदूर लिजान मगर का शव पानी पर तैरता हुआ मिला। मजदूर की पहचान 27…
 11 January 2025
कोरोना वायरस जैसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के देश में कुल 15 मामले हो गए हैं। शनिवार को असम में पहला केस सामने आया। यहां 10 महीने का बच्चा पॉजिटिव है।बच्चे…
 10 January 2025
पंजाब के अमृतसर में एक और पुलिस चौकी धमाके की आवाज से दहल गई। यह धमाके की आवाज गुरुवार रात करीब 8 बजे सुनाई दी। पुलिस ने बयान जारी कर…
 10 January 2025
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में आज सुबह एक उद्योग में भीषण आग लग गई है। फॉर्मा उद्योग में जब आग लगी तो नाइट शिफ्ट के लगभग 35 कर्मचारी…
 10 January 2025
सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सेम सेक्स मैरिज को मान्यता देने के लिए लगाई गई पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने इन याचिकाओं को खारिज कर दिया। 17 अक्टूबर…