क्या छिपा रहा कनाडा? निज्जर हत्याकांड में भारत ने मांगा मृत्यु प्रमाणपत्र, ट्रूडो सरकार ने किया इनकार

Updated on 26-10-2024 01:23 PM
नई दिल्ली: खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत के सिर मढ़ने वाला कनाडा अब अपने ही जाल में फंसता जा रहा है। पहले तो ट्रूडो सरकार ने निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगा दिया अब भारतीय जांच एजेंसी NIA उससे निज्जर का डेथ सर्टिफिकेट मांग की तो कनाडा ने देने से मना कर दिया।

कनाडा ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर का मृत्यु प्रमाणपत्र देने से साफ मना करते हुए कहा कि भारत को उसके नागरिक का मृत्यु प्रमाणपत्र क्यों दिया जाना चाहिए? बता दें कि निज्जर पर भारत में नौ मुकदमे चल रहे थे। NIA उसकी मौत के बाद मामलों को अपडेट करने के लिए उसका मृत्यु प्रमाणपत्र मांग रही थी, लेकिन ट्रूडो सरकार देने से मना कर रही है। कनाडा में निज्जर की हत्या के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव है। कनाडा ने हत्या में भारतीय एजेंसियों की भूमिका का आरोप लगाया था, लेकिन भारत ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। हाल ही में, कनाडा ने निज्जर हत्या मामले में कुछ वरिष्ठ भारतीय राजनयिकों को पर्सन्स ऑफ इंटरेस्ट बताया था। जवाब में भारत ने इन सभी राजनयिकों को वापस बुला लिया था।

'निज्जर की हत्या में भारत का कोई हाथ नहीं'


भारत ने हाल ही में अपने एक वरिष्ठ राजनयिक संजय वर्मा को कनाडा से वापस बुलाया था। भारत आने के बाद संजय वर्मा ने कनाडा द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को गलत बताया। संजय वर्मा ने कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर भारत सरकार पर लगे आरोपों का जोरदार खंडन किया है। उन्होंने कहा कि जांच चल रही है और भारत सरकार का इस हत्या से कोई लेना-देना नहीं है।संजय वर्मा ने कहा कि कनाडा ने अभी तक भारत को निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता का कोई सबूत नहीं दिया है। उन्होंने कनाडा पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भारत ने कनाडा में सक्रिय कट्टरपंथी और आतंकी संगठनों के बारे में कई बार जानकारी दी थी, लेकिन कनाडा सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।

आज का भारतीय डरने वाला नहीं


ट्रूडो सरकार ने संजय वर्मा को 'पर्सन ऑफ इंटरेस्ट' बताया था और कनाडा की पुलिस उनसे पूछताछ करना चाहती थी। इस पर संजय वर्मा ने कहा कि यहीं मैं उनसे जानना चाहता था। क्योंकि, जब आप किसी से पूछताछ करना चाहते हैं, तो सबसे पहले उन्हें बताएंगे कि आप क्यों पूछताछ करना चाहते हैं। आखिरकार उनके पास कौन से सबूत हैं, जिसकी वजह से वो मुझसे पूछताछ करना चाहते हैं।

अगर वो मुझे दिखाते और मुझे बताते तो मैं समझता लेकिन बिना सबूत दिखाए मुझे धमकाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन आज का भारतीय डरने वाला नहीं है।संजय वर्मा ने कहा कि निज्जर की हत्या कैसे, किसने और क्यों की, यह जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 January 2025
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 9 जनवरी को होने वाले स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट (SPADEX) को बुधवार को फिर टाल दिया। ISRO ने 2 स्पेस सैटेलाइट के बीच ज्यादा अंतर…
 09 January 2025
असम के जोरहाट पुलिस की 16 सदस्यों की टीम एक आरोपी को पकड़ने निकली और गूगल डायरेक्शन पर आगे बढ़ी। लेकिन रास्ता भटककर और नगालैंड के मोकोकचुंग जिले में पहुंच…
 09 January 2025
आंध्र प्रदेश के श्री तिरुपति मंदिर में बुधवार देर रात 9:30 बजे वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट काउंटर के पास भगदड़ मच गई थी। हादसे में एक महिला समेत 6 लोगों…
 09 January 2025
कोरोना वायरस जैसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के गुरुवार को 2 केस मिले हैं। पहला मामला उत्तर प्रदेश का है। लखनऊ में 60 साल की महिला पॉजिटिव पाई गई है। बलरामपुर…
 09 January 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ओडिशा के भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल हुए। मोदी ने कहा- अप्रवासी जहां जाते हैं उसे अपना बना लेते हैं। इसके बावजूद…
 09 January 2025
असम के दीमा हसाओ जिले के उमरंगसो में 300 फीट गहरी कोयला खदान में 8 मजदूर पिछले 72 घंटे से फंसे हैं। एक मजदूर का शव बुधवार को निकाला गया…
 08 January 2025
 श्रावस्‍ती: श्रावस्ती में कबाड़ी नूरी बाबा को लेकर नए खुलासे हो रहे हैं। वह रमजान महीने में मुंबई में रहकर चंदा वसूल करता था। कभी बहाने से पश्चिम बंगाल तो कभी…
 08 January 2025
 गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के सियासी महकमे में इन दिनों दिनों दिल्ली चुनाव की गूंज है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से गाजियाबाद में भी सियासी हलचल…