मुंबई । सोने और चांदी की कीमतों में मंगलवार 08 सितंबर को कमजोरी देखने को मिल रही है। डॉलर में मजबूती है सोने-चांदी की कीमतों पर दबाव है लेकिन अमेरिका-चीन में तनाव और इकोनॉमिक रिकवरी को लेकर चिंता से कीमतों को निचले स्तर पर सपोर्ट है। लेकिन कुल मिलाकर देखें तो प्रीसियस मेटल्स में अभी भी बेस बहुत पोजिटिव नहीं है। एमसीएक्स पर सोना 51,000 रुपए के नीचे है। वहीं कॉमेक्स पर सोना 1,930 डॉलर के करीब है। डॉलर में मजबूती सोने पर दबाव देखने को मिल रहा है। अमरिका-चीन तनाव से निचले स्तर पर सपोर्ट मिल रहा है। जापान के कमजोर जीडीपी आंकड़ों से भी सोने को सपोर्ट मिल रहा है। ईसीबी की बैठक पर बाजार की नजर है। चांदी पर भी दबाव है। एमसीएक्स पर चांदी 68,000 रुपए के नीचे है। डॉलर में मजबूती से चांदी पर दबाव देखने को मिल रहा है।