बर्लिन। जर्मनी में शनिवार से शुरु हो रहे बुंदेसलीगा फुटबॉल लीग से पहले सरकार ने प्रशंसकों से कहा है कि वे खेल मैदानों के करीब न जायें। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए ये मुकाबले खाली स्टेडियमों में होंगे पर देश में फुटबॉल की दीवानगी को देखते हुए माना जा रहा है कि फुटबॉल प्रशंसक अपनी टीमें का हौंसला बढ़ाने स्टेडियमों के बाहर एकत्र हो सकते हैं। इसके साथ ही आयोजको से यह भी कहा गया है कि अगर मैदान के बाहर अधिक संख्या में दर्शक एकत्रित हो जाते हैं तो मैच रोक दिये जाएंगे। लॉकडाउन समाप्त होने के बाद देश में बुंदेसलीगा लीग मुकाबलों की दो महीने बाद वापसी हो रही है। इससे यूरोप की अन्य लीग को भी मुकाबले शुरु करने का हौंसला मिलेगा हालांकि इसमें खतरे को देखते हुए पर्याप्त सावधानी भी रखनी होगी। यहां तीसरे स्थान पर कायम टीम आरपी लिपजिग शनिवार को फीबर्ग के साथ मुकाबला खेलेगी । ’’जर्मनी में लॉकडाउन से पहले केवल एक मैच खाली स्टेडियम में खेला गया था। यह मैच 11 मार्च को खेला गया था जिसमें मोशेंगलाबाख ने कोलोन को 2-1 से हराया था पर तब मोशेंगलाबाख में सैकड़ों फुटबॉल प्रेमी स्टेडियम के बाहर जमा हो गये थे। इसको देखते हुए इंट्रैक्ट फ्रैंकफर्ट ने भी ग्लैडबाख के खिलाफ होने वाले मैच से पहले अपने समर्थकों से संयम रखने की अपील की है। फ्रैंकफर्ट के खेल निदेशक फ्रेडी बोबिच ने कहा कि हमने अपने प्रशंसकों से स्टेडियम से दूर रहने की अपील की है।