व्यापमं घोटाला: नौ परीक्षाओं की गड़बड़ी अदालत में विचाराधीन

Updated on 23-08-2020 07:37 PM

 भोपाल । मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों की भर्ती परीक्षाओं के मामले में व्यावसायिक परीक्षा मंडल जैसी एजेंसी पहले ही कठघरे में हैं। अब केंद्र सरकार की राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) बनाए जाने की घोषणा से एक बार फिर मप्र के व्यापमं घोटाले की यादें ताजा हो गई हैं।  व्यापमं घोटाले में नौ भर्ती परीक्षाओं की गड़बड़ी अदालत में विचाराधीन है। ऐसी लगभग 74 भर्ती परीक्षाओं को संदिग्ध मानकर जांच के दायरे में लिए जाने की मांग अब तक जारी है। जांच एजेंसियों एसटीएफ और सीबीआइ ने ऐसी भर्ती परीक्षाओं में सैकड़ों आरोपितों के खिलाफ चालान भी पेश कर दिए हैं। व्यापमं घोटाले में प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट (पीईटी), प्री-मेडिकल टेस्ट (पीएमटी) के अलावा पुलिस की सूबेदार, प्लाटून कमांडर, उप निरीक्षक व आरक्षक, वन विभाग की वनरक्षक, खाद्य आपूर्ति व नापतौल विभाग की कनिष्ठ आपूर्ति व नापतौल निरीक्षक, स्कूल शिक्षा विभाग की संविदा शिक्षक- गुरुजी और परिवहन विभाग की आरक्षक, डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों की भर्ती में हुई गड़बड़ियों के मामले भी सामने आ चुके हैं। इन सरकारी नौकरियों के लिए व्यापमं के पंकज त्रिवेदी, नितिन मोहिंद्रा जैसे अधिकारियों और उनकी टीम ने मंत्री-नेता, नौकरशाह, उनके रिश्तेदारों और असरदार लोगों का साथ लेकर घोटाला किया और योग्य लोगों को रोजगार से वंचित किया। उस समय भर्तियों की चौपट हुई व्यवस्था का असर अब तक दिखाई दे रहा है। इस बारे में पूर्व विधायक पारस सकलेचा का कहना है कि व्यापमं ने 2004 से 2014 के बीच 74 भर्ती परीक्षाएं कराईं जिनमें घोटाला किया गया है। नितिन मोहिंद्रा की कम्प्यूटर हार्ड डिस्क में इनमें से 37 परीक्षाओं के प्रमाण भी हैं। मगर एसटीएफ-सीबीआइ द्वारा कुछ ही परीक्षाओं में गड़बड़ी की जांच की जा रही है इसलिए व्यापमं द्वारा 2004 से 2014 के बीच सरकारी नौकरियों के लिए हुई सभी 74 परीक्षाओं की जांच होना चाहिए ताकि अनैतिक रास्ते से नौकरी पाने वाले लोग सामने आ सकें। वहीं मप्र शासन के पूर्व मुख्य सचिव केएस शर्मा का कहना है कि भर्ती एजेंसी ऐसी हो जिसमें गड़बड़ी की गुंजाइश कम हो मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी में भर्ती की अब तक जितनी भी संस्थाएं रहीं, उनमें घपले-गड़बड़ी के कारण मेरिट के आधार पर युवाओं को मौका नहीं मिल पाया है। भर्ती एजेंसी ऐसी हो जहां निष्पक्षता हो और राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) के माध्यम से भर्ती अच्छा विचार है। मप्र मूल के ही लोगों को रोजगार देने में कई संवैधानिक परेशानियां हैं जिन्हें पहले दूर किया जाना चाहिए।

Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 07 January 2025
प्रदेश के 21 जिलों के 87 ब्लॉक्स में मंगलवार से चलते फिरते अस्पताल की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को सीएम हाउस स्थित समत्व…
 07 January 2025
नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम मध्य प्रदेश की बैठक सोमवार को विधायक विश्रामगृह खंड-2 में आयोजित की गई। जिसमें 9 फरवरी को भोपाल संभाग का अधिवेशन आयोजित करने का…
 07 January 2025
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने स्थाई कर्मचारियों को नियमित करने सहित पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन कुलगुरु प्रो. राजेंद्र त्रिपाठी को सौंपा। प्रो. त्रिपाठी ने मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक…
 07 January 2025
मध्यप्रदेश की समृद्ध संस्कृति और पर्यटन स्थलों की झलक अब कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में देखने को मिलेगी। आर्ट ऑफ लिविंग के बेंगलुरु मुख्य आश्रम में 9 से 12 जनवरी…
 07 January 2025
मप्र में पर्यटन तेजी से बढ़ रहा है। पिछले साल 2024 में प्रदेश में 13 करोड़ से अधिक पर्यटक पहुंचे। इसमें रिकॉर्ड 7.25 करोड़ से ज्यादा लोग सिर्फ उज्जैन पहुंचे।…
 07 January 2025
मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की देश में क्या रैंकिंग है? सीएम ने जब मंच से ये सवाल पूछा तो प्रमुख सचिव हेल्थ संदीप यादव और एमडी नेशनल हेल्थ मिशन डॉ.…
 07 January 2025
पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस संगठन से नाराजगी जताई है। उन्होंने भरी मीटिंग में कहा कि मुझसे कुछ पूछा नहीं जाता। मीटिंग की सूचना भी नहीं दी जाती। कमलाथ…
 07 January 2025
श्रीमान मैं निर्दोष हूं...बिल्डर नीतेश ठाकुर ने हम पर झूठी एफआईआर दर्ज कराई है। होशंगाबाद रोड पर एक कीमती जमीन का सौदा किया था। नीतेश हमारा पार्टनर है। इस सौदे…