नई दिल्ली । स्मार्टफोन बनाने वाली चाइनीज कंपनी का वीवो वी19 स्मार्टफोन अब सस्ता हो गया है। दाम घटने के बाद फोन के 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट को आप 27,990 रुपये की बजाय 24,990 रुपये में खरीद सकते हैं।फोन के दाम में कंपनी ने 4 हजार रुपये तक की कटौती की है। वहीं, इसके 8जीबी रैम+256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट को अब 27,990 रुपये में ऑर्डर किया जा सकता है। प्राइस कट से पहले 256जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 31,990 रुपये थी। वीवो वी19 की कीमत में की गई कटौती की जानकारी महेश टेलिकॉम ने दी। महेश टेलिकॉम ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीवो वी19 के पोस्टर से साथ इसके पुराने और नए दाम के बारे में बताया। शेयर किए गए पोस्टर के मुताबिक फोन को 10 प्रतिशत कैशबैक के साथ भी खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही फोन की खरीद पर जियो यूजर्स को 10 हजार रुपये के बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं।
मिस्टीक ब्लू और प्यानो ब्लैक कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन में 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.44 इंच का फुल एचडी+ सुपर अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह एक ड्यूल नैनो सिम सपॉर्ट करने वाला फोन है, जो इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर फीचर के साथ आता है। 8जीबी रैम और 256जीबी तक के स्टोरेज ऑप्शन वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 712एसओसी प्रोसेसर दिया गया है।फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी फोन को 30 मिनट में जीरो से 54 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है। ओएस की बात करें तो फोन में ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड फनटच ओएस 10 दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है।