नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को वर्तमान दौर का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है। यूसुफ के अनुसार विराट अभी सभी प्रारुपों में विश्व के सबसे बेहतर खिलाड़ी हैं।
यूसुफ ने कहा, ‘आज के दौर में कई अच्छे खिलाड़ी जैसे, रोहित शर्मा, जो रूट, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन आदि हैं। पर ये सभी प्रारुपों में विराट की तरह बेहतर नहीं हैं।’ यूसुफ ने कहा, ‘जिस तरह भारतीय कप्तान बल्लेबाजी करते हैं और दबाव का सामना करते हुए रन बनाते हैं वह अविश्वनीय है।’
कोहली के साथ पाक के बल्लेबाज बाबर आजम की तुलना को भी यूसुफ ने सही नहीं माना है। उन्होंने कहा, ‘बाबर अभी युवा हैं। कई लोग उसकी तुलना विराट के साथ करने लगे हैं पर मुझे लगता है कि यह सही नहीं है क्योंकि कोहली ने ज्यादा मैच खेले हैं और उनके पास अनुभव भी कहीं अधिक है। वह 2008-09 से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं।’
उन्होंने कहा, ‘यह सही है कि बाबर एक अच्छा बल्लेबाज है पर विश्व के नंबर एक खिलाड़ी विराट के साथ उनकी तुलना नहीं की जा सकती। ‘
भारतीय कप्तान का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अब तक का सफर शानदार रहा है। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 27 और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 43 शतक हैं। वहीं एकदिवसीय में उनके 11 हजार से ज्यादा रन हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय में भी वह विश्व के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं बाबर ने अब तक के अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है पर अभी उन्हें विराट के समान बनने के लिए लंबा सफर तय करना होगा। दिग्गज खिलाड़ियों का मानना है कि बाबर की प्रतिभा को निखारा जाये और सभी मार्गदर्शन मिलीे तो वह भी विश्व के बेहतरीन बल्लेबाज बनने की क्षमता रखते हैं।