जोहांसबर्ग। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डि विलियर्स ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को स्विटजरलैंड के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर और ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को स्पेन के राफेल नडाल की तरह बताया है। विलियर्स के अनुसार विराट की नैसर्गिक प्रतिभा फेडरर की तरह जबकि स्मिथ की मानसिक मजबूती नडाल जैसी है। विलियर्स ने जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज पोमी मबांग्वा के साथ सोशल मीडिया पर बातचीत के दौरान इन दो बल्लेबाजों को लेकर ये बातें कहीं।
डि विलियर्स ने कहा, ‘विराट निश्चित तौर पर अधिक नैसर्गिक खिलाड़ी हैं। इसमें कोई संदेह नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘टेनिस के संदर्भ में कहूं तो वह फेडरर की तरह है जबकि स्मिथ नडाल की तरह है। स्मिथ मानसिक तौर पर बेहद मजबूत हैं और वह रन बनाने के नये तरीके निकालते रहते हैं। वह नैसर्गिक खिलाड़ी नजर नहीं आते पर मैदान पर जमे रहते हैं।’ साथ ही कहा कि मैंने अब तक जितने भी खिलाड़ियों को देखा है उनमें से मेरा मानना है कि स्मिथ मानसिक रूप से सबसे बेहतर हैं। वहीं विराट ने भी दुनिया भर के मैदानों पर रन बनाए और दबाव में मैच जीते हैं।’ डि विलियर्स का इसके साथ ही मानना है कि कोहली लक्ष्य का पीछा करने के मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर से भी अच्छे नजर आते हैं।