जगदलपुर । बस्तर विकासखण्ड के ग्राम पाथरी गोंदियापाल के कपारी नाला में बहुप्रतिक्षित पुलिया निर्माण कार्य पूरा हो जोने से क्षेत्र के निवासियों को बारहमासी आवागमन की सुविधा मिल रही है। इस पुल के निर्माण हो जाने से ग्राम पाथरी गोंदियापाल के अलावा अंचल के लोगों को पूरे समय निर्बाध रूप से आवागमन कर रहे हंै। उल्लेखनीय है कि मुलभूत अधोसंरचना का विकास शासन-प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल होता है। कई स्थलों में अधोसंरचना की कमी के कारण ग्रामीणों को आवागमन में असुविधाओं का सामना करना पड़ता है और ग्रामीण प्रशासन के समक्ष उन निर्माण कार्यो के लिए मांग करते है। ऐसे ही बस्तर विकासखंड के पाथरी गोंदियापाल के ग्रामीणों ने कपारी नाला में पुलिया और एप्रोच रोड़ बनाने की मांग प्रशासन के समक्ष रखी। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें कपारी नाला में पुलिया नहीं होने के कारण 10 किलोमीटर का लम्बा रास्ता तय कर दैनिक उपयोग की सामानों का खरीदी-बिक्री हाट बाजार से कर पाते थे साथ ही नाले में पुलिया नहीं होने के कारण दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती थी।
प्रशासन द्वारा छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, भिरलिंगा को बस्तर ब्लाक के पाथरी गोंदियापाल , बांसपानी चेराकुर मार्ग में कपारी नाला में 18 मीटर स्पान पुलियाॅ एवं 1.40 किमी. सड़क निर्माण करने का निर्देश दिया गया था। छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण द्वारा विशेष केन्द्रीय सहायता मद की एक करोड़ 20 लाख रूपए राशि से उक्त पुलिया और एप्रोच रोड़ का निर्माण कराया गया है। वर्तमान में पाथरी गोंदियापाल , बांसपानी चेराकुर मार्ग में कपारी नाला में पुलियाॅ एवं सड़क निर्माण कार्य कराये जाने से ग्राम वासियों को अस्पताल, स्कूल, हाट-बाजार, आॅगनबाड़ी, उचित मूल्य की दुकान इत्यादि से संबंधित मूलभूत सुविधाॅए उपलब्ध हो रही है। पुल एवं सड़क का निर्माण होने से ग्रामीणों को 10 किलोमीटर की जगह 1.50 किमी. दुरी तय करके अपने दैनिक उपयोग हेतु हाट-बाजार, खाद्य सामग्री आसानी से कम समय में उपलब्ध हो जाती है एवं आवागन की सुविधा भी सुलभ हो गई है ।