वाशिंगटन । अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से जलवायु परिवर्तन के असर, कोविड-19 से निपटने में सहयोग सहित दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। ब्लिंकन ने देउबा के साथ इन मामलों पर टेलीफोन पर चर्चा की। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि उन्होंने अमेरिका-नेपाल भागीदारी की अहमियत और हाल में नेपाल को टीके की 15 लाख खुराकें दान देने तथा अन्य सहयोग पर चर्चा की। प्राइस ने कहा, विदेश मंत्री ब्लिंकन और प्रधानमंत्री ने जलवायु परिवर्तन के असर से निपटने में सहयोग को लेकर भी बातचीत की। इसके पहले ब्लिंकन ने ट्वीट किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री देउबा से बातचीत कर जलवायु परिवर्तन के असर, कोविड-19 से निपटने को लेकर सहयोग बढ़ाने के संबंध में चर्चा की।इस दौरान नेपाली प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने ब्लिंकन के साथ दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों, कोविड-19 और जलवायु परिवर्तन को लेकर चर्चा की।
काठमांडो में,नेपाली विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री देउबा की ब्लिंकन के साथ सौहार्दपूर्ण बातचीत हुई। मंत्रालय के मुताबिक विदेश मंत्री ब्लिंकन ने देउबा को प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। बात दें कि नेपाल के उच्चतम न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद देउबा 12 जुलाई को प्रधानमंत्री बने। विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कोविड-19 रोधी टीके और अन्य सहायता मुहैया कराने के लिए अमेरिका की सराहना की और महामारी की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए बच्चों और युवा आबादी के लिए उपयुक्त टीके मुहैया कराने में सहयोग का आग्रह किया। नेपाल अमेरिका से फाइजर और मॉर्डना के टीके मंगवाना चाहता है।