नई दिल्ली। दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है। केंद्र सरकार द्वारा अपने पदभार ग्रहण करने के बाद दूसरे वर्ष में यह केंद्रीय मंत्रिमंडल की पहली बैठक होगी। वहीं, पीएम मोदी के आवास पर आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति की भी बैठक होगी। बता दें कि कोरोना की महामारी से जूझ रहे देश में लॉकडाउन लागू हो चुका है। ऐसे में संभव है कि बैठक में इस पर चर्चा हो।
बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 8392 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा एक दिन में 230 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी कोरोना मरीजों की संख्या 1,90,535 पहुंच चुकी है। कुल मौतें 5394 हुई हैं। वहीं, अब तक 91,819 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। महाराष्ट्र में अब तक राज्य में 67655 पॉजिटिव मामले मिले हैं। इसमें से 36040 मरीजों का इलाज जारी है, जबकि 29329 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 2286 लोगों की मौत हुई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19844 कुल मामले हैं, जिसमें से 10893 सक्रिय मरीज हैं। वहीं, 8478 लोग ठीक हो चुके हैं। 473 लोगों की मौत हुई है। मध्य प्रदेश में 8089 मामलों में 2897 सक्रिय मरीज हैं। इसमें से 4842 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 350 लोगों की मौत हुई है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 7823 पहुंच गई है। 213 लोगों की मौत हुई है। बिहार में 3815, चंडीगढ़ में 293, छत्तीसगढ़ में 498, गोवा में 70, हरियाणा में 2091 मरीज मिल चुके हैं। वहीं, झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 610 पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण के चलते गुजरात भी काफी प्रभावित हुआ है। राज्य में अब तक 16779 मामले सामने आ चुके हैं। मरने वालों की संख्या 1038 हो चुकी है। तमिलनाडु में 22333 कोरोना केस हैं। इसमें से 9403 सक्रिय मरीज हैं। अब तक राज्य में 173 की मौत हो चुकी है।