अस्वस्थ हाथी का फ्लूईड और सप्लीमेंट थैरेपी से इलाज जारी

Updated on 21-06-2020 06:20 PM
रायपुर। बंगलुरू से आए विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. अरूण एस. शा तथा  डॉ. प्रयाग एच.एस. की निगरानी में वाईल्ड लाईफ एक्सपर्ट चिकित्सकों की टीम अस्वस्थ हाथी के इलाज में बीते छह दिनों से जुटीं हुई है। अस्वस्थता की वजह से ठीक ढंग से खाने-पीने में असमर्थ हाथी का इलाज फ्लूईड थैरेपी और सप्लीमेंट थैरेपी के माध्यम से किया जा रहा है। इससे पहले हाथी को दवाएं देकर डी-वॉर्मिंग किया गया। हाथी फिलहाल शारीरिक कमजोरी की वजह से उठने-बैठने में असमर्थ है। चिकित्सकों की टीम हाथी के स्वास्थ्य पर निरंतर निगरानी रखे हुए है। बारिश को देखते हुए हाथी शरीर के तापमान को सामान्य बनाए रखने के लिए भी आवश्यक उपाय किए गए है। यह अर्धवयस्क हाथी बीते 14 जून को अस्वस्थता की स्थिति में कथराडेरा गांव के कृषक ध्वजाराम के बाड़े में पेट के बल लेटा मिला था। तब से लेकर आज पर्यन्त तक वन विभाग अधिकारियों की मौजूदगी में चिकित्सकों की टीम हाथी के इलाज में जुटीं है। कथराडेरा कोरबा शहर से 60 किलोमीटर दूर कुदमुरा परिक्षेत्र के गुरमा बीट के अंतर्गत आता है।     
अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) अरूण पाण्डेय ने बताया कि इस बीमार हाथी के बारे में सूचना मिलते ही स्थानीय वन विभाग के अधिकारियों द्वारा पशु चिकित्सकों बुलाया गया और अस्वस्थ हाथी के उपचार के लिए आवश्यक दवाइयां दी गयी। रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ से वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट, डॉक्टर और बिलासपुर सीसीएफ अनिल सोनी भी कठराडेरा पहुंचे और हाथी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। तीव्र ज्वर से पीड़ित हाथी का उपचार की जाने के बाद ज्वर उतरा और अगले दिन तापमान सामान्य रहा। हाथी को फ्लूइड थेरेपी दी गयी। हाथी को पुनः खड़ा करने का प्रयास किया गया परंतु वह फिर भी खड़े होने में असफल रहा। अगले दिन हाथी के गोबर और ब्लड सैंपल जांच के लिए बिलासपुर भेजा गया। जांच में उसके गोबर में भारी मात्रा में राउंड वर्म्स पाए गए। गोबर में राउंड वर्म्स के अण्डे भी पाए गए। जिसके बाद डी-वॉर्मिंग की दवाएं दी गई। दो दिन बाद हाथी के गोबर में वर्म्स मरे हुए निकले। हाथी शरीर के अनुपात में बहुत ही कम भोजन कर रहा है। भोजन की कमी को दूर करने फ्लूइड थेरेपी और सप्पलीमेंट थेरपी दी जा रही है और एन्टीबायोटिक थैरेपी दी जा रही है। 
वन मंडलाधिकारी गुरूनाथन ने बताया कि पिछले चार दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण हाथी के शरीर में काफी उतार चढ़ाव हो रहा है। 19 जून को दिन भर भारी बारिश के कारण एक समय हाथी का तापमान 94 डिग्री पहुंच गया था। उसके तुरंत बाद उपचार दिया गया। गर्मी के लिए अलाव जलाये गए और धान पैरा से शरीर की मॉलिश की गयी और पैरा का कम्बल बना कर ओढ़ाया गया, जिससे 20 जून को सुबह हाथी के शरीर का तापमान सामान्य हो गया। फ्लूइड और सप्लीमेंट थेरपी में निर्भर होने के कारण शरीर भी प्रभावित होने लगा है। इस उम्र के हाथी के लिए एक दिन में औसत 100 लीटर पानी की आवश्यकता हैं और 60 किलोग्राम भोजन करता है। चिकित्सक पाईप के माध्यम से हाथी को पानी पिला रहे है और साथ ही रेक्टम के द्वारा भी हाथी के शरीर में पानी पहुंचाया जा रहा है। 
Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 27 December 2024
रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में वीर बाल दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।भाषण प्रतियोगिता में एमएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रथम वर्ष की छात्रा खुशबू वर्मा…
 27 December 2024
कोरबा।  कलेक्टर अजीत वसंत ने आज सभाकक्ष में महिला व बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की कार्य प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त पदों…
 27 December 2024
कोरबा। राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण रायपुर छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश अनुसार जिला उपभोक्ता आयोग कोरबा, नागरिक आपूर्ति विभाग कोरबा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के संयुक्त तत्वाधान में घंटाघर के ओपन…
 27 December 2024
कोरबा । नए साल की पूर्व संध्या पर नववर्ष आगमन को लेकर कोरबा शहर में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित तरीके से मनाये जाने के संबंध में…
 27 December 2024
कोरबा । कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में कोरबा विकासखण्ड के ग्राम अजगरबहार में आज दिव्यागता प्रमाण पत्र/ यूनिक आईडी कार्ड आंकलन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के…
 27 December 2024
कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की महतारी वंदन योजना ने अन्नपूर्णा वर्मा जैसी अनेक महिलाओं के जीवन में एक नया उजाला लाया है। इस योजना के माध्यम से अन्नपूर्णा ने न केवल…
 27 December 2024
कोरबा।  प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना ने शहरी क्षेत्रों में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए पक्के आवास का सपना साकार किया है।  इस योजना के तहत गरीब…
 27 December 2024
बिलासपुर। प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 24.12.2024 को अपने ट्रैक्ट्रर क्रमांक CG10 DA-0540 को रात्रि करीबन 8. 00 बजे ग्राम झलमला के बाजार के पास अनूप साहू…