अबू धाबी । संयुक्त अरब अमीरात के लिए अब सभी कैटेगरी के वीजा धारक उड़ान भर सकते हैं। इसका बड़ा फायदा उन भारतीय कामगारों और छात्रों को मिल मिलेगा जो यूएई में कार्यरत हैं या पढ़ाई करते हैं। हालांकि यह सफर इतना भी आसान नहीं है। उड़ान प्रतिबंधों में ढील देने के साथ जैसे-जैसे यात्रियों की संख्या बढ़ी हवाई किराया भी कम से कम 100 फीसदी तक बढ़ गया है।
यूएई के अधिकारियों ने 30 अगस्त से सभी वैक्सीन लगवा चुके पर्यटकों को टूरिस्ट वीजा फिर से देने की घोषणा की थी, जिसके बाद यात्रा के लिए आवेदकों की संख्या और हवाई किराए में आश्चर्यजनक इजाफा हुआ। हालांकि एयरलाइंस के अनुसार दुबई की यात्रा करने वाले यात्रियों यूएई में प्रवेश करते समय वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट नहीं दिखाना होगा। ट्रैवल एजेंट्स और होटल मालिकों का कहना है कि आईसीए और एनसीईएमए की हालिया घोषणाओं ने हवाई और होटल किराए में भारी वृद्धि की है, खासकर दुबई में।
स्मार्ट टैवल्स के संचालन प्रबंधक मलिक बेडेकर ने कहा कि भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और नेपाल के हवाई किराए में कम से कम 100 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। दूसरी ओर एयर अरबिया ने कहा भारत, पाकिस्तान, नेपाल और श्रीलंका से ई-वीजा पर यात्रा करने वाले यात्रियों को शारजाह और रास अल खैमाह के लिए उड़ान भरते समय कोविड-19 वैक्सिनेशन रिकॉर्ड दिखाना होगा। एयरलाइन ने कहा कि नए जारी किए गए ई-वीजा के साथ इन दोनों अमीरात में आने वाले सभी यात्रियों को उनके प्रस्थान से पहले आईसीए से मंजूरी लेनी होगी। इन देशों के पूरी तरह से वैक्सीन लगवा चुके निवासियों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, बशर्ते वे यूएई में कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के 14 दिन बाद यात्रा कर रहे हों। यात्रियों को अल होस्न ऐप पर वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट दर्ज करना होगा और उनके पास ग्रीन स्टेटस होना चाहिए।